मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ह्यूस्टन में PM मोदी, पहले ही दिन एनर्जी सेक्टर में बड़ी डील 

ह्यूस्टन में PM मोदी, पहले ही दिन एनर्जी सेक्टर में बड़ी डील 

पीएम मोदी ने एलएनजी के लिए एक MOU पर हस्ताक्षर किए

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पीएम मोदी ने एलएनजी के लिए एक MOU पर हस्ताक्षर किए
i
पीएम मोदी ने एलएनजी के लिए एक MOU पर हस्ताक्षर किए
(फोटो:Twitter)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में अपने कार्यक्रम हाउडी मोदी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. अपने अमेरिका दौरे के पहले ही दिन पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के CEOs के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया.

पीएम मोदी और भारतीय विदेश मंत्री ने एनर्जी सेक्टर से जुड़े कई CEOs के साथ राउंड टेबल बैठक की. जिसमें ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी बड़ी डील हुई. पीएम मोदी ने Tellurian और Petronet से साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के लिए एक मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर किए. पीएम ने 5 मिलियन टन LNG के लिए MOU साइन किया.

पीएम मोदी के साथ ह्यूस्टन में हुई इस बैठक में करीब 16 कंपनियों के सीईओ मौजूद थे. इन सभी से ऊर्जा और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों के लिए बातचीत हुई. टेल्यूरियन और पेट्रोनेट ने 31 मार्च 2020 तक ट्रांजेक्शन एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका में पीएम मोदी का मेगा इवेंट

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में एक मेगा इवेंट करने जा रहे हैं. इस मेगा इवेंट का नाम हाउडी मोदी है. जिसमें पीएम मोदी करीब 50 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इसके लिए पिछले कई दिनों से अमेरिका में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही थीं. ह्यूस्टन में पीएम मोदी के बड़े बैनर भी लगाए गए हैं. पीएम मोदी के इस इवेंट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे. जिसकी वजह से दुनियाभर के देशों की नजर इस इवेंट पर टिकी हैं.

अपने 7 दिन के अमेरिका दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा था, 'मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी यात्रा भारत को अवसरों की जीवंत भूमि, एक विश्वसनीय साझेदार और एक वैश्विक नेता के रूप में पेश करेगी और अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी एक नया मील का पत्थर होगी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Sep 2019,10:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT