मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर में हत्याओं के बाद भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग, BCCI ने दिया जवाब

कश्मीर में हत्याओं के बाद भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग, BCCI ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग की

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच रद्द करने की मांग</p></div>
i

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच रद्द करने की मांग

(फोटो- AlteredByQuint)

advertisement

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Killings) में आतंकी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार आम नागरिकों को टारगेट कर रहे हैं. खासतौर पर बाहरी राज्यों से रोजगार की तलाश में कश्मीर आए लोगों की हत्याएं की जा रही हैं. जिनमें बिहार के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. अब इन हत्याओं को लेकर पाकिस्तान का विरोध शुरू हो चुका है. साथ ही 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच को रद्द करने की भी मांग हो रही है.

लगातार हो रही हत्याओं को लेकर बढ़ रहा आक्रोश

16 अक्टूबर को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे बिहार के मजदूर अरविंद कुमार और यूपी के रहने वाले सगीर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. खासतौर पर अब बिहार में पाकिस्तान का जमकर विरोध हो रहा है. साथ ही नेताओं की बयानबाजी ने इस विरोध को और ज्यादा बढ़ाने का काम किया है.

दरअसल सबसे पहले बिहार के उन मृतकों के परिजनों ने पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया, जिन्हें आतंकियों ने टारगेट किया. मजदूर अरविंद कुमार के परिवार ने भी भारत-पाकिस्तान मैच रोकने की मांग की. जिसके बाद अब नेताओं ने इस मुद्दे को पकड़ा है.

गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम प्रसाद मैच के खिलाफ

नेताओं में सबसे पहले बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए भारत-पाक टी-20 मैच को लेकर फिर से विचार करने को कहा.

गिरिराज ने कहा था कि, कश्मीर में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान के समर्थन से आतंकी घटनाएं हो रही हैं. हमारे रिश्ते भी ठीक नहीं हैं, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर फिर से विचार करने की जरूरत है.

गिरिराज सिंह के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रोकने की मांग की है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि, ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे पाकिस्तान को ये साफ मैसेज जाएगा कि जब तक वो आतंकियों को समर्थन करता रहेगा, तब तक भारत का उससे कोई संबंध नहीं होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मांझी और ओवैसी का केंद्र सरकार पर हमला

अब पाकिस्तान के नाम पर गरम इस राजनीतिक बयानबाजी में पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी उतर आए. मांझी ने कहा कि,

"कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या से मन व्यथित है. हालात में बदलाव नहीं हो पा रहा तो PM और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा."

इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहारी मजदूरों की हत्याओं को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि, सेना के जवान मर रहे हैं, आम लोगों को टारगेटेड किलिंग्स हो रही हैं, ये सब पड़ोसी देश से आ रहे हैं... तो क्या अब इन्हें बिरयानी और कबाब खिलाएंगे? बीजेपी के पास इससे निपटने के लिए क्या कोई पॉलिसी है? ओवैसी ने कहा कि सरकार हर मामले पर नाकाम रही है.

BCCI की तरफ से भी आया जवाब

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बिहार और अन्य राज्यों से उठ रहे सुरों से बीसीसीआई लगातार दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. लेकिन इस बयानबाजी के बीच BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की तरफ से साफ किया गया है कि मैच रद्द नहीं किया जा सकता है. शुक्ला ने कहा, "कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद है, हम निंदा करते हैं. जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता है, उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. ICC के टूर्नामेंट को खेलना होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT