ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू में आतंकियों ने बेटे को मारा, बिहार में पिता बोले- भारत-पाकिस्तान मैच रोको

पिता ने बताया कि अरविंद श्रीनगर मे गोलगप्पे बेचकर पैसे घर भेजा करता था, जिससे परिवार का खर्च चलता था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 16 अक्टूबर को आतंकियों ने दो मजदूरों पर गोली चला दी. बिहार के बांका के रहने वाले अरविंद कुमार साह और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सगीर अहमद की मौत हो गई है. अरविंद कुमार की मौत से बिहार में उनके गांव में मातम छा गया है. कमाई के लिए बिहार से कश्मीर के श्रीनगर गया अरविंद वहां गोलगप्पे बेचता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोगों को जब अरविंद की मौत की सूचना मिली तो पूरा गांव गमगीन हो गया. पिता देवेंद्र साह, माता सुनैना देवी, भाई डबलू साह, मंटू साह, मुकेश साह सहित अन्य परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गूंज उठा.

अरविंद कुमार पिछले आठ सालों से जम्मू में रह रहा था. वो वहां चाट और गोलगप्पे की दुकान चलाता था. लॉकडाउन के कारण वो घर आ गया था और तीन महीने पहले ही वापस जम्मू गया था. पांच में से दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है.

फोन पर मिली बेटे की मौत की खबर

अरविंद कुमार के पिता देवेंद्र साह ने रोते हुए बताया कि वो वहां से कमा कर पैसे घर भेजा करते था, जिससे परिवार का खर्च चलता था. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद इस परिवार को इकलौता सदस्य था, जो जम्मू में रहकर कमाता था.

परिवार को अरविंद की मौत की खबर उसके साथ रह रहे लोगों से मिली. 16 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे गांव के ही युवक चंदन साह का उसके पिता को फोन आया कि अरविंद को गोली लगी है, और उसे अस्पताल ले जाया गया है. कुछ देर बार उसकी मौत की खबर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता की मांग- "भारत-पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द करे सरकार"

अरविंद के पिता ने सरकार से मांग की है कि बेटे को नौकरी दी जाए, ताकि घर का खर्च चला सके. रोते हुए देवेंद्र साह ने कहा, "सरकार 50 लाख मुआवजा दे. हम कमा नहीं सकते हैं, परिवार को क्या खिलाएंगे? पांच-छह महीने पहले कोरोना में बड़े लड़के की भी मौत हो गई."

उन्होंने मांग जल्द शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की भी मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'आतंकियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई'

मृतक के भाई ने बताया कि गांव के करीब 300 लोग जम्मू-कश्मीर में रहते है और रोजगार करते है. हालिया घटनाओं के बाद लोगों में दहशत है. उन्होंने सरकार से मांग कि है कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×