advertisement
कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले के बाद हंगामा जारी है. इसी हंगामे के बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जादवपुर यूनिवर्सिटी एंटी नेशनलिस्ट और वामपंथियों का अड्डा बन चुकी है और इस अड्डे को खत्म करने के लिए बालाकोट की तरह सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है.
घोष ने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल सरकार केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की हत्या होने तक हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती और कहा कि वह इस घटना के बारे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर बताएंगे. घोष ने एक कहा,
घोष ने यूनिवर्सिटी में सुप्रियो को भीड़ से बचाने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ के वहां पहुंचने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार चुप बैठी थी और सुप्रियो के मारे जाने का इंतजार कर रही थी. उन्होंने यादवपुर विश्वविद्यालय में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में नहीं रख पाने के चलते वहां के कुलपति सुरंजन दास के तत्काल इस्तीफे की मांग भी की. सुप्रियो को यादवपुर विश्वविद्यालय में काले झंड़े दिखाए गए और उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई. जगदीप धनखड़ जो विश्वविद्यलाय के कुलाधिपति भी हैं, वह पुलिस के साथ वहां सुप्रियो को बचाने पहुंचे.
जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो के साथ हुई घटना के बाद जमकर प्रदर्शन भी हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं लेफ्ट छात्र संगठनों ने भी नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि वो यूनिवर्सिटी में धर्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे. क्योंकि यहां वो सिर्फ पढ़ाई करने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Sep 2019,07:44 PM IST