advertisement
Karnataka CM Oath Taking Ceremony Live News Updates: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ समारोह आयोजित हुआ. सिद्धारमैया ने बतौर मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता देखने को मिली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ ही तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए. इसके साथ ही फारुख अब्दुल्ला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. TMC और उद्धव गुट के प्रतिनिधि भी समारोह में शामिल हुए.
बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटें जीतीं.
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण
सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ
कांग्रेस के 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेता जुटे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि "हमने कहा था कि पूरा विपक्ष साथ है और आज भी पूरा विपक्ष इस जीत को मनाने के लिए आया. हम 2024 में भी इनको (बीजेपी) दिल्ली से मुक्त करेंगे. यह लोग जीतने की बात करते हैं लेकिन मैं पूछती हूं कि बीजेपी कितने प्रदेशों में हैं? गुजरात, उत्तर प्रदेश के अलावा उनकी कौन से प्रदेश में बहुमत की सरकार है? जहां भी उनकी सरकार है वह पीठ में छुरा घोंप कर है. बीजेपी अपनी उलटी गिनती शुरू करे."
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार सहित 8 मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण में विभन्न राजनीतिक दल के नेता भी शामिल हुए थे. कर्नाटक की जीत 2024 में कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनकर ही रुकेगी."
कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज कर्नाटक के लिए और देश के लिए बड़ा दिन है. यह नफरत के ऊपर मोहब्बत की जीत है. पूरा देश इसे देख रहा है. मैं आशा करता हूं कि इस सरकार ने कर्नाटक की जनता के लिए जो भी वादे किए हैं वे उसे पूरा करेंगे.
शपथ ग्रहण के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस ने जो 5 गारंटी का वादा किया है वो आज ही लागू हो जाएगी. ये पांच गारंटियां हैं:
गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली.
गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता.
युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये दिए जाएंगे.
अन्न भाग्य के तहत बीपीएल के परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल.
शक्ति योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दो घंटे में कांग्रेस सरकार की पहली बैठक होगी. इस बैठक में 5 वादों पर कानून बन जाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जीत का कारण है कि कांग्रेस गरीब लोगों, दलितों, आदिवासियों और अन्य समुदायों के साथ खड़ी थी. इसके साथ ही उन्हों कांग्रेस की जीत के लिए जनता का आभार जताया है.
कांग्रेस नेता बीजेड जमीर अहमद खान ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता एमबी पाटिल ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. एमबी पाटिल पांचवीं बार बीजापुर जिले के बाबलेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.
डॉ. जी परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. परमेश्वर एक दलित नेता हैं, जिन्हें कर्नाटक में लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड दोनों दलितों के बीच स्वीकृति मिली है. उन्होंने तुमकुर जिले के कोराटागेरे से जीत हासिल की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक के डिप्टी सीएम बन गए हैं. उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें शपथ दिलाई.
सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें शपथ दिलाई.
अभिनेता और राजनेता कमल हासन कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांटीरावा स्टेडियम पहुंच गए हैं.
डीके शिवकुमार ने कर्नाटक कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और अन्य डीएमके नेताओं का स्वागत किया.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं.
सिद्धारमैया और शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया.
सीनियरिटी: सिद्धारमैया 75 वर्ष के हैं, जबकि शिवकुमार 62 वर्ष के हैं.
ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं के बीच कांग्रेस के आधार के एक बड़े हिस्से पर सिद्धारमैया का नियंत्रण
तथ्य यह है कि अगर पार्टी शिवकुमार के साथ गई होती तो उसके पास सिद्धारमैया को देने के लिए सम्मानजनक विकल्प कुछ भी नहीं था. पूर्व सीएम होने के नाते, सिद्धारमैया से डिप्टी सीएम बनने की उम्मीद नहीं की जा सकती थी और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी उन्हें कुछ भी नहीं दे सकती थी.
डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष हैं और वोक्कालिगा समुदाय के कद्दावर नेता हैं. वह आठ बार के विधायक रहे हैं, और वह अब कर्नाटक के डिप्टी सीएम होंगे.
वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले शिवकुमार का जन्म बैंगलोर के पास कनकपुरा में हुआ था. उन्होंने 1980 के दशक की शुरुआत में एक छात्र नेता के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और लगातार कांग्रेस पार्टी में उनका कद बढ़ता गया.
शिवकुमार ने अपना पहला चुनाव 1989 में मैसूरु जिले के सथानूर निर्वाचन क्षेत्र से जीता था, उस समय वह सिर्फ 27 वर्ष के थे; उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उसके बाद के सात विधानसभा चुनावों में वह, साथनूर (चार बार) और कनकपुरा (तीन बार) से फिर से निर्वाचित हुए हैं.
2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता दल (सेक्युलर) के प्रत्याशी को 79,909 मतों के भारी अंतर से हराकर कनकपुरा सीट पर जीत हासिल की थी.
13 मई 2023 को आए नतीजों में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आर अशोक और जनता दल (सेक्युलर) के बी नागराज को 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराकर, शिवकुमार ने फिर से कनकपुरा पर कब्जा कर लिया है.
राज्य की ओर से जारी सुरक्षा डिटेल्स के मुताबिक, Z+ सुरक्षा श्रेणी के 11 VIP नेताओं के समारोह में भाग लेने की उम्मीद है. सूची में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व - सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है. इनके अलावा इन नेताओं को भी न्योता मिला है:
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव, बिहार के डिप्टी सीएम
हेमंत सोरेन, झारखंड के मुख्यमंत्री
एमके स्टालिन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
एन रंगास्वामी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत, राजस्थान के मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने अन्य गैर-बीजेपी नेताओं को भी निमंत्रण दिया है. इस सूची में इन नेताओं के नाम शामिल हैं:
शरद पवार, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
उमर अब्दुल्ला, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
कर्नाटक में कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य की 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी 66 सीटों पर सिमट गई थी. जेडी-एस जो राज्य में किंगमेकर की भूमिका निभाने की उम्मीद कर रही थी उसे केवल 19 सीटों पर ही जीत मिली है.
AICC की तरफ से जारी लिस्ट में बताया गया है कि कुल 8 विधयकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. उसमें ये नाम शामिल हैं:
डॉक्टर जी परमेश्वर
के एच मुनियप्पा
केजे जॉर्ज
एमबी पाटिल
सतीश जारकीहोली
प्रियांक खड़गे
रामलिंगा रेड्डी
बीजेड जमीर अहमद खान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज शपथग्रहन समारोह है. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्रीपद के लिए शपथ लेंगे. मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं. यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मजबूत सरकार आई है. इससे कर्नाटक का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा.
कर्नाटक में शनिवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
Published: 20 May 2023,11:04 AM IST