ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: बसवराज बोम्मई होंगे अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में फैसला

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने नियुक्त किया नया मुख्यमंत्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के इस्तीफे के बाद बीजेपी (BJP) ने नये सीएम के तौर पर बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के नाम पर मुहर लगा दी है. यह फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया. इस बैठक में बीजेपी आलाकमान ने दो केंद्रीय मंत्री-धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी को हाईकमान ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया था .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी पर लिंगायत समुदाय का भारी दबाव था.लिंगायत संत डिंगलेश्वर ने यहां तक कह दिया था कि "येदियुरप्पा के आंसू से बीजेपी कर्नाटक में बह जाएगी". ऐसे में बीजेपी के लिए गैर लिंगायत मुख्यमंत्री का चुनाव करना काफी मुश्किल होता.

लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 61 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई को चुनकर बीजेपी ने जहां लिंगायत समुदाय को भी खुश किया है वही येदियुरप्पा की तरह अनुभवी चेहरे को भी आगे बढ़ाया है.

कौन हैं कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज बोम्मई 2008 में बीजेपी में शामिल हुए और तब से पार्टी के रैंक में बढते गए हैं.इससे पहले वो जनता दल में थें. बोम्मई कर्नाटक के पूर्व गृह,कानून और संसदीय कार्य मंत्री हैं. वो दो बार MLC और तीन बार विधायक रहे हैं.

बसवराज बोम्मई पेशे से इंजीनियर रहे हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टाटा समूह से की थी. बोम्मई सदर लिंगायत समुदाय से हैं.वो निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं और 'जनता परिवार' से ताल्लुक रखते हैं.

उनके पिता ,एसआर बोम्मई ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×