advertisement
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर चुकी है, लेकिन सियासी उठापटक अब भी जारी है. कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने एक निर्दलीय विधायक आर शंकर और दो कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया है. सवाल है कि अयोग्य घोषित किए गए इन विधायकों के पास अब रास्ता क्या है?
विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को 3 विधायकों को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य घोषित कर दिया है. बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल 2023 तक है. इसका मतलब है कि तब तक अयोग्य विधायक विधानसभा का उपचुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. अगर समय से पहले विधानसभा भंग हुई, तभी 2023 से पहले ये फिर से विधायक बन सकते हैं. हालांकि इन विधायकों के पास स्पीकर के फैसले को चैलेंज करने के और भी रास्ते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता खोने वाले तीन बागी विधायक राहत पाने की आस में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अयोग्य करार देने वाले अपने फैसले में कहा कि इन विधायकों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया था, इसलिए उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दल-बदल कानून के तहत उन्हें अयोग्य ठहराने की कार्रवाई की.
स्पीकर रमेश कुमार के मुताबिक, कुछ दिनों में वो बाकी बचे 14 विधायकों के इस्तीफे पर भी फैसला लेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अयोग्य ठहराए गए विधायकों के कार्यकाल पर आखिरी फैसला चुनाव आयोग करेगा.
अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या चुनाव आयोग तीनों विधायकों के हित में फैसला देगा? ऐसा इसलिए, क्योंकि 2018 में तमिलनाडु में विधानसभा स्पीकर ने 18 विधायकों को अयोग्य करार दिया था और कहा था कि ये सभी विधायक उपचुनाव नहीं लड़ सकते हैं. लेकिन उस वक्त चुनाव आयुक्त रहे ओपी रावत ने कहा था कि अयोग्य विधायकों के उपचुनाव लड़नेपर कोई रोक नहीं है. अब बीजेपी नेता तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के उसी बयान का हवाला दे रहे हैं.
दरअसल, 2018 में तमिलनाडु में AIADMK के 18 विधायक अपने ही सीएम पलानीसामी के खिलाफ बगावत कर बैठे, जिसके बाद विधानसभा स्पीकर पी धनपाल ने AIADMK के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराया दिया था. स्पीकर ने यह कार्रवाई दल-बदल कानून के तहत की थी.
हालांकि वो मामला तमिलनाडु हाईकोर्ट कोर्ट में चला गया था, जिसमें अदालत ने स्पीकर के फैसले को बरकरार रखा था.
उस दौरान ओपी रावत ने ये भी कहा था:
अयोग्य घोषित होने वाले कांग्रेस के दो बागी रमेश जारकिहोली और महेश कुमातल्ली के अलावा एक निर्दलीय विधायक आर शंकर हैं. इन तीनों ने कुमारास्वामी सरकार के खिलाफ जाने का फैसला लिया था.
बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के कुल 15 विधायकों ने अपनी पार्टी से बगावत कर स्पीकर को इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद 23 जुलाई को 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. फ्लोर टेस्ट के दौरान कुमारस्वामी सरकार को 99 वोट हासिल हुए थे, जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined