advertisement
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कर्नाटक में उठा तूफान कुछ देर के लिए शांत हुआ था, लेकिन अब तीसरी सुनवाई से ठीक एक दिन पहले बागी विधायकों ने फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है. मुंबई के एक होटल में ठहरे कर्नाटक के बागी विधायकों ने एक बार फिर पुलिस को चिट्ठी लिखी है. पहली बार की तरह इस चिट्ठी में भी विधायकों ने खुद को खतरा बताया है.
कर्नाटक के बागी विधायकों ने इस बार पवई पुलिस थाना इंचार्ज को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें नेताओं से खतरा है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में लिखा,
अब एक बार फिर कर्नाटक का सियासी ड्रामा मुंबई के रेनसां होटल के बाहर नजर आ सकता है. इससे कुछ दिन पहले जब कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने मुंबई पहुंचे थे, तब भी यहां खूब बवाल देखने को मिला था. उनके पहुंचने से पहले ही विधायकों की मांग पर होटल के गेट सील कर दिए गए. कांग्रेस नेता शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई.
अब अगर कांग्रेस के सीनियर नेता खड़गे और गुलाम नबी आजाद बागी विधायकों से मिलने की कोशिश करते हैं तो एक बार फिर वही सब देखने को मिल सकता है. होटल के बाहर पहले से ही पुलिस की पहरेदारी है, अब खतरे की आशंका वाली चिट्ठी के बाद सुरक्षा और बढ़ सकती है.
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार भले ही गिरने के कगार पर खड़ी हो, लेकिन कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने अभी तक हार नहीं मानी है. वो लगातार सरकार बचाने की कोशिशों में जुटे हैं. अब शिवकुमार ने बागी विधायकों को उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने बागी विधायकों से कहा कि अगर वे अपना इस्तीफा वापस ले लेते हैं और विधानसभा के चालू सत्र में हिस्सा लेते हैं तो उनकी मांगें पूरी की जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jul 2019,08:04 AM IST