मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस का मौन व्रत, शिवसेना-एनसीपी का बंद- पूरे दिन का हाल

लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस का मौन व्रत, शिवसेना-एनसीपी का बंद- पूरे दिन का हाल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में मौन व्रत धारण कर लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध जताया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में देशभर में कांग्रेस&nbsp;&nbsp;का प्रदर्शन</p></div>
i

लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में देशभर में कांग्रेस  का प्रदर्शन

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को घेर रही हैं. 11 अक्टूबर को लखनऊ से लेकर मुंबई तक इसके विरोध में प्रदर्शन हुए.

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने सोमवार को इस मुद्दे पर बंद बुलाया, वहीं कांग्रेस (Congress) ने देशभर में धरना दिया. इस दौरान दोषियों पर सख्त कार्रवाई और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग उठी.

महाराष्ट्र में दिखा बंद का असर

महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को बंद बुलाया था. आज बंद को लेकर तीनों पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.

मुंबई, पुणे समेत राज्य के सभी प्रमुख शहरों में प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

महाराष्ट्र में आज क्या-क्या हुआ?

  • मुंबई के दादर, परेल, लालबाग जैसे मुख्य मार्केट में दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं.

  • शिवसैनिकों ने विक्रोली में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर टायर फूंककर रास्ता रोका.

  • मुंबई में कुछ जगहों पर पथराव की वजह से 8 बेस्ट बसों को नुकसान.

  • ठाणे में शिवसैनिकों ने रिक्शा चालकों को पीटने की घटना सामने आई.

  • एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल समेत अन्य कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

  • मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी वर्ली में किया प्रदर्शन.

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लखीमपुर खीरी के मुद्दे पर महाविकास आघाड़ी के बंद को ढोंग बताया. उन्होंने कहा कि,

इनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद 2,000 किसानों ने आत्महत्या की। भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों का नुकसान हुआ लेकिन इस सरकार ने उनकी मदद नहीं की.
राजस्थान में किसानों पर लाठीचार्ज होता है. ये इसपर (महाविकास अघाड़ी) बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मामले में महाराष्ट्र को बंद करने को तैयार हैं.
देेवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र बंद पर कांग्रेस का पलटवार

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ''फडणवीस के कार्यकाल में किसानों का ऐतिहासिक आंदोलन शायद वो भूल गए हैं. मावल की घटना का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया था. खुद राहुल गांधी उस वक्त आए थे. लेकिन प्रियंका गांधी जब लखीमपुर जाने की कोशिश कर रही थी तब उन्हें ''किडनैप'' किया गया.''

उधर राहुल गांधी ने भी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए ट्वीट किया. राहुल ने कहा कि मंत्री को बर्खास्त ना करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की।

लखनऊ में प्रियंका ने मौन धारण किया, दिल्ली-पंजाब में भी प्रदर्शन

प्रियंका गांधी लखनऊ में लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में आयोजित कांग्रेस के धरने में शमिल हुईं. गांधी मूर्ति के पास धरने के दौरान उन्होंने मौन धारण किया हुआ था.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर की घटना के विरोध में मौन व्रत धारण किया.

पंजाब के जालंधर, फगवाड़ा, अमृतसर आदि शहरों में लखीमपुर खीरी के घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों ने मौन धारण किया हुआ था.

असम-बंगाल में धरने पर बैठने कांग्रेस कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल में प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौनव्रत धारण किया.असम में भी कांग्रेस कार्यकर्ता लखीमपुर की घटना के विरोध धरने पर बैठे. इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोवा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान ओडिशा आदि में भी धरने का आयोजन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Oct 2021,07:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT