advertisement
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) को कथित रेप केस में राहत देते हुए जमानत दे दी है. गुरुवार को हुई सुनवाई में विशेष न्यायाधीश विकास धुल ने अग्रिम जमानत याचिका पर दलीलें सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसके बाद अब जमानत देने का फैसला सुनाया गया. जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि पुलिस के बुलाने पर उन्हें जांच में सहयोग करना पड़ेगा.
पीड़िता, LJP (लोक जनशक्ति पार्टी) की कार्यकर्ता है. पार्टी के कामों कार्यालय में अक्सर आती-जाती रहती थी, जहां उसने सांसद प्रिंस राज से मिलना शुरू किया. प्रिंस राज पासवान, LJP प्रमुख चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं और बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं.
शिकायत पत्र के अनुसार, यह घटना 2020 में पार्टी कार्यालय में हुई थी, प्रिंस राज ने पीड़िता को पहले बहकाया और एक अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया.
पीड़िता ने दावा किया कि उसने LJP प्रमुख को घटना के बारे में बताया और राज के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के लिए दबाव बनाया.
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में LJP प्रमुख चिराग पासवान पर भी सबूत छिपाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
जून में सांसद राज ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया था और उन्हें 'स्पष्ट रूप से झूठे और मनगढ़ंत' बताया था. फरवरी में सांसद ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Sep 2021,04:32 PM IST