ADVERTISEMENTREMOVE AD

LJP सांसद प्रिंस राज पर रेप का केस दर्ज, अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान पर सबूत छिपाने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) पर दिल्ली पुलिस ने पार्टी की एक पदाधिकारी से बलात्कार करने और संबंधित सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है. इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

9 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर प्रिंस राज के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान पर सबूत छिपाने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता एलजेपी पार्टी कार्यालय में अक्सर आती-जाती रहती थी, जहां उसने सांसद राज से मिलना शुरू किया. अपनी शिकायत में, उसने आरोप लगाया कि यह घटना 2020 में उसी पार्टी कार्यालय में हुई थी, जब उसे प्रिंस राज ने बहकाया था.

आरोप है कि एलजेपी सांसद ने एक अश्लील वीडियो बनाया और पीड़िता को 'शारीरिक संबंध' के लिए ब्लैकमेल किया, पीड़िता ने दावा किया कि उसने एलजेपी प्रमुख को घटना के बारे में बताया और राज के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के लिए दबाव बनाया.

इसके बाद महिला ने मई में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जुलाई में दिल्ली की एक अदालत का रुख किया, जिसने अब पुलिस को एलजेपी सांसद प्रिंस राज और उनके चचेरे भाई चिराग पासवान के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जून में, सांसद राज ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया था और उन्हें 'स्पष्ट रूप से झूठे और मनगढ़ंत' बताया था. सांसद ने फरवरी में भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद यहां संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

प्रिंस ने तब एक बयान में कहा था,

"हमारे देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुविचारित कानूनों का दुरुपयोग करने के इन बार-बार और द्वेषपूर्ण प्रयासों से मुझे बेहद दुख हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×