लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज (Prince Raj) पासवान के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उन्होंने खुद की गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए अदालत का रुख किया है.
बता दें कि, एफआईआर में चिराग पासवान का भी जिक्र है. युवती ने लगभग तीन महीने पहले कनॉट प्लेस थाने में प्रिंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तब से अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई.
अब अदालत के आदेश के बाद कनॉट प्लेस थाने ने प्रिंस पासवान के खिलाफ 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की है. युवती ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया था. उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा जा रहा था, साथ ही उस पर पुलिस में शिकायत न करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था.
चिराग पासवान से भी की थी शिकायत- युवती
युवती ने एफआईआर में कहा है कि वो 15 जनवरी को चिराग से मिलने गई थी और उसने ये बात उन्हें भी बताई थी, लेकिन उन्होंने इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. बाद में चिराग ने युवती को किसी तरह की शिकायत करने से भी मना किया था. युवती का आरोप है कि चिराग ने पार्टी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी इस मामले में संज्ञान नहीं लिया था.
वहीं प्रिंस राज पासवान खुद युवती के लगाए गए आरोपों से इनकार कर चुके हैं. उसका आरोप है कि वह लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्य रह चुकी है. उसके साथ बेहोशी की हालत में यौन शोषण किया गया था.
बता दें कि खुद प्रिंस पासवान की तरफ से भी इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. प्रिंस ने अपनी एफआईआर में दावा किया है कि युवती ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं. प्रिंस ने इस मामले में 17 जून को ट्वीट कर भी अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)