advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एमवीए (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) की सरकार पर संकट आ गया है, इस पूरे सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र के बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया, ना ही देंगे. शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे इस पूरे मसले को जरूर हैंडल कर लेंगे.
एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों पर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, "कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. न ही एकनाथ शिंदे ने बीजेपी को सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही बीजेपी ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है."
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, "हम बाला साहेब के पक्के शिवसैनिक हैं. बाला साहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दिघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे."
दरअसल महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद से राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनके साथ कुछ विधायक भी हैं.
महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "यह सरकार का नहीं शिवसेना का आंतरिक मामला है. उद्धव ठाकरे इस मसले को जरूर हैंडल कर लेंगे. कोई ना कोई विकल्प (सरकार बचाने का) निकल जाएगा."
उन्होंने यह भी कहा कि, ढाई साल पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ में एकनाथ शिंदे का नाम था लेकिन राजनीतिक समीकरण बदले और उद्धव ठाकरे खुद सीएम बन गए.
शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या एनसीपी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है? इसपर शरद पवार मुस्कुरा दिए और उन्होंने कहा कि इस सवाल का मतलब नहीं बनता. सरकार गिरती है तो एनसीपी विपक्ष में भी बैठ सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined