advertisement
महाराष्ट्र में अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सरकार कौन बनाने जा रहा है. शिवसेना की बगावत के बाद कांग्रेस और एनसीपी इस पूरी फिल्म का मजा ले रहे हैं. कांग्रेस और एनसीपी नेता कभी शिवसेना की तरफ झुकाव दिखाते हैं तो अगले ही पल कोई नया बयान देकर सस्पेंस को और बढ़ा देते हैं. अब एक बार फिर कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक होने जा रही है.
बुधवार शाम कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता दिल्ली में बैठक करेंगे. पिछले दिनों की तरह ही इस बैठक से भी कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि यह बैठक फाइनल हो सकती है. जिसके बाद कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाने को लेकर अपना रुख साफ कर सकती है.
एक तरफ जहां कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना को समर्थन देने पर बैठक होगी. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. हर मुलाकात की तरह इस बार भी इस मुलाकात को कोई और नाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात की वजह से किसानों का जो नुकसान हुआ है उस मामले को लेकर दोनों नेता मिल रहे हैं. लेकिन इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दोनों नेताओं के बाच संसद भवन में बातचीत होगी.
कांग्रेस और एनसीपी नेता अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, लेकिन शिवसेना के नेता संजय राउत लगातार दावा करते जा रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर नया दावा किया है. संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगले 5-6 दिन में सरकार बनने जा रही है. हालांकि उनके इस बयान का तब तक कोई भी आधार नहीं है जब तक कि कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Nov 2019,10:01 AM IST