advertisement
Rajya Sabha Election Result 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी ने राज्यसभा का 'रण' जीत लिया है. शुक्रवार देर रात तक चले हाइवोल्टेड ड्रामे के बाद 6 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने 3 और महाविकास अघाड़ी के 3 पर जीत हासिल की है. शिवसेना के तमाम दावों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सूबे की सियासत के 'जादूगर' साबित हुए हैं. BJP महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार के कुल 10 वोट तोड़ने में कामयाब रही. जिसकी वजह से बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक के राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है.
महाराष्ट्र में राज्यसभा का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यहां की 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार मैदान में थे. छठी सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक में मुकाबला कांटे का था. लेकिन अंत में बीजेपी ने बाजी मार ली.
शिवसेना के दूसरे प्रत्याशी की हार के पीछे MVA के 10 विधायकों का वोट टूटना प्रमुख कारण बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि निर्दलीय और छोटे दलों को मिलाकर करीब 10 विधायकों ने इस राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है. वहीं एक वोट खारिज हुआ है.
राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने विरोधियों पर निशाना साधा. फडणवीस ने ट्वीट किया, "चुनाव सिर्फ लड़ने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए लड़ा जाता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को महाराष्ट्र और स्वयं को ही मुंबई समझते थे, उन्हें अब समझ में आ गया होगा कि राज्य की 12 करोड़ जनता असल में महाराष्ट्र और मुंबई है. जीतने का यह सिलसिला जो शुरू हुआ है वह आगे भी जारी रहेगा.
राज्यसभा चुनाव परिणाम पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे, जिससे सारा फर्क पड़ा. लेकिन यह सरकार की स्थिरता (महा विकास अघाड़ी) को प्रभावित नहीं करेगा.
संजय राउत ने MVA के चौथे उम्मीदवार की हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. हमने दो वोट को लेकर विरोध किया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. चुनाव आयोग ने उनका (बीजेपी का) साथ दिया है.
राज्यसभा चुनाव से पहले क्रॉस वोटिंग के डर से शिवसेना ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की थी. वहीं कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को होटल में ठहराया था. लेकिन फडणवीस की रणनीति के सामने शिवसेना और कांग्रेस की पूरी प्लानिंग फेल साबित हुई.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को रातभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. वोटिंग के करीब 9 घंटे के बाद काउंटिंग शुरू हुई. इससे पहले बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के 3 विधायकों की शिकायत की थी कि उन्होंने अधिकृत व्यक्ति के अलावा अपना वोट किसी और को भी दिखाया है. तो वहीं MVA ने बीजेपी के 1 और एक निर्दलीय विधायक की शिकायत की थी. आयोग ने महाराष्ट्र में पांच मतों पर जताई गई आपत्तियों में से चार को खारिज कर दिया लेकिन एक वोट रद्द कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined