advertisement
Haryana Rajya Sabha Election Result: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए बड़ा दिलचस्प मुकाबला हुआ. चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते 'खेला' हो गया. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) को हरा दिया. माकन को 30 वोट मिले, लेकिन एक वोट रद्द हो गया. इसलिए उनके 29 वोट ही कांउट हुए. ये साफ नहीं हो पाया है कि रद्द हुआ वोट किस कांग्रेसी विधायक का है.
हालांकि, पहले मतगणना में कांग्रेसियों ने मिस कम्युनिकेशन होने के चलते अपने उम्मीदवार अजय माकन की जीत घोषित की. जीत पर हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट किया, लेकिन चुनाव आयोग ने जब उम्मीदवार और एजेंट को बताया कि अंकों के हिसाब से जीत कार्तिकेय शर्मा की हुई है, तो उन्होंने दोबारा गिनती की मांग की. इस पर रिकांउटिंग की गई.
11 जून की सुबह करीब ढाई बजे निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत घोषित की गई. इसके तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम ने ट्ववीट करके विक्टरी चिन्ह बनाया. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण पंवार ने भी जीत दर्ज की. पंवार को 31 वोट मिले. इसके बाद सीएम मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने दोनों राज्यसभा सांसदों को जीत की बधाई दी.
कांग्रेस के 31 विधायक हैं. कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने बताया कि हमारे उम्मीदवार अजय माकन को 30 वोट मिले थे, लेकिन एक वोट रद्द हो गया, जिस कारण 29 वोट रह गए. रद्द वोट किस विधायक का है, ये अभी पता नहीं चल पाया है. बत्रा ने बताया कि पहले मिस कम्युनिकेशन हो गया था और हरियाणा कांग्रेस से गलत ट्वीट हो गया.
जीत के बाद सीएम मनोहर लाल विधानसभा में पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत गए है. एक हमारे उम्मीदवार थे और दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार थे, जिन्हें हमने समर्थन दिया.
सीएम मनोहर लाल ने कहा,
सीएम ने जीत का फार्मूला बताते हुए कहा कि कुल 90 में से 89 वोट पड़े. एक वोट कैंसिल हो गया. बचे 88 वोट रह गए. एक वोट 100 अंक के बराबर है. 8800 का तीसरा हिस्सा 2934 अंक बनते हैं. उम्मीदवार को जीत के लिए 2934 अंक चाहिए. कृष्ण पंवार के 66 वोट बचे जो कार्तिकेय को ट्रांसफर हुए. ऐसे में कार्तिकेय शर्मा को 66+ 2900 मिलाकर 2966 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 2900 वोट मिले.
इससे पहले शाम 5 बजे से मतगणना को लेकर फंसा पेंच रात 12 बजे के बाद निकला. केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के प्रतिवेदन सुनने के बाद और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने से इंकार कर दिया.
EC ने RO आर के नांदल को मतगणना शुरू करने के आदेश दिए. इसके बाद रात 12.35 मिनट पर मतगणना शुरू हुई. रात 1 बजकर 45 मिनट पर जानकारी आई कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने कार्तिकेय शर्मा को हरा दिया. बीजेपी के कृष्ण पंवार को 31 वोट मिले.
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रकिया पूरी होने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होनी थी, लेकिन सत्तारूढ़ BJP और विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को शिकायतें दिए जाने के कारण मतगणना शुरू नहीं हो पाई. BJP और कांग्रेस इस मुद्दे पर चंडीगढ़ से लेकर नई दिल्ली तक एक्टिव नजर आई. वहीं, कार्तिकेय के एजेंट और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और दिग्विजय चौटाला ने चुनाव आयोग को हल्फनामा दिया है कि किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने नियमों की उल्लंघना की.
इससे पहले 10 जून की दोपहर में मतदान के दौरान सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा,
शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद, साढ़े 5 बजे नई दिल्ली में BJP के तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक डेलीगेशन केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा. इस डेलीगेशन में मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र शेखावत और अर्जुन मेघवाल शामिल थे. इस डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से कांग्रेस MLA किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने की मांग की.
केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलकर बाहर निकले मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नियम के मुताबिक, राज्यसभा सदस्यों के चुनाव में पार्टी एजेंट के अलावा विधायक किसी दूसरे को अपना वोट नहीं दिखा जा सकता. हरियाणा में वोटिंग के दौरान किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने इस नियम का उल्लंघन किया, इसलिए दोनों के वोट रद्द किए जाने चाहिए.
उधर, मतगणना रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता पवन बंसल और विवेक तंखा ने कहा कि इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) आर.के. नांदल ने वीडियो में वाइलेशन नहीं दिखा. ऑब्जर्वर की रिपोर्ट भी यही है इसलिए मतगणना शुरू की जानी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने RO आर.के. नांदल का पक्ष भी सुना है.
राज्यसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय कैंडिडेट उतरे कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से RO आर.के. नांदल की शिकायत की. कार्तिकेय ने अपनी शिकायत में कहा कि बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने अपने एजेंट के साथ-साथ दूसरी पार्टियों के एजेंट को भी बैलेट पेपर दिया दिया. उन्होंने RO के सामने तुरंत मौखिक और लिखित तौर पर ऑब्जेक्शन जताया, मगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की. RO कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रहे हैं.
कार्तिकेय ने RO आर.के.नांदल के खिलाफ कारवाई करने और बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की. कार्तिकेय शर्मा ने आरोप लगाया कि RO ने निष्पक्ष मतदान कराने की बजाय कांग्रेस प्रत्याक्षी को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया.
BJP के चुनाव एजेंट घनश्याम दास अरोड़ा ने भी RO नांदल पर आरोप लगाए. धनश्याम दास अरोड़ा के मुताबिक, RO नांदल ने उनकी शिकायतों पर गौर नहीं किया और कांग्रेस प्रत्याक्षी के पक्ष में काम किया. चुनाव में ऑब्जर्वरों की रिपोर्ट के बगैर ही RO नांदल ने आपत्तियों को रिजेक्ट कर दिया. BJP ने भी कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की.
दूसरी ओर, इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि JJP के पार्टी एजेंट दिग्विजय चौटाला और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा अपनी हार देखकर साफ-सुथरे चुनाव के रिजल्ट को रुकवाने या टलवाने की कोशिश कर रहे हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट को पहले ही वैध घोषित कर दिया है.
इससे पहले मतदान में 90 में से 89 विधायकों ने वोट डाले. महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और गृहमंत्री अनिल विज, कुंडू को मनाने उनके फ्लैट पर पहुंचे. दोनों नेताओं के पुरजोर प्रयासों के बावजूद कुंडू ने वोट डालने से इनकार कर दिया. कुंडू ने कहा कि उनका फैसला दृढ़ है.
मतदान के दौरान ही कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द होने की चर्चाएं शुरू हो गईं. कहा गया कि इन दोनों विधायकों ने अपना बैलेट पेपर कांग्रेस एजेंट के साथ-साथ JJP के एजेंट दिग्विजय चौटाला को भी दिखा दिया. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस पर JJP और दूसरे नेताओं ने ऐतराज जताया. दूसरी ओर, कांग्रेसी MLA गीता भुक्कल ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी विधायक का वोट रद्द नहीं हुआ. किरण चौधरी ने कहा कि वह अपने प्रभारी को वोट दिखाकर आई हैं. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका वोट रद्द हुआ है या नहीं?
निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन भी दावा किया कि एक कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हुआ है. हालांकि, उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया. JJP विधायक रामकुमार गौतम ने वोट डालने के बाद अपनी पार्टी के एजेंट दिग्विजय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि अब दिग्विजय भी को वोट दिखाना पड़ेगा. उधर, इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपना वोट कार्तिकेय शर्मा को दिया है और जीत उनकी ही होगी.
इससे पहले मतदान शुरू होने के मौके पर कांग्रेस के सभी विधायक बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने कहा कि उनके उम्मीदवार अजय माकन को इस चुनाव में 35 वोट मिलेंगे. अगर इतने वोट नहीं आए तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि बीजेपी वाले अफवाहें फैलाने में मशहूर है.
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए है. बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरे. उन्हें JJP के दस विधायकों और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों और बीजेपी का समर्थन प्राप्त है. कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद है. हरियाणा में 90 विधायकों में से 89 विधायकों ने मतदान में भाग लिया. महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)