advertisement
शिवसेना VS शिवसेना की लड़ाई अब और तेज हो गई है. शिवसेना (Shivsena) विधायकों के बाद अब सांसदों के बागी होने की खबर आ रही है. शिवसेना के 12 सांसदों के शिंदे गुट के साथ आने की खबर आ रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सोमवार की देर रात नई दिल्ली पहुंच गए हैं और दावा किया है कि 12 नहीं बल्कि 18 सांसद उनके साथ हैं. फिलहाल अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके एक दिवसीय दौरे का कोई कारण नहीं बताया है.
वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की कार्यकारिणी को भंग करते हुए अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है. हालांकि इन सबमें सबसे अहम बात ये है कि नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ही बने रहेंगे. जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद शिवसेना के 'मुख्य नेता' के रूप में पद संभाला है. इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बागी नेताओं को शामिल किया गया है.
शिंदे की कार्यकारिणी में शिवसेना से निकाले गए नेता रामदास कदम और आनंदराव अडसूल को पार्टी के 'नेता' पद पर बहाल किया है. दीपक केसरकर को प्रवक्ता बनाया गया है.
वहीं इस नई कार्यकारिणी पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, "शिवसेना से टूटे हुए लोगों के गुट ने शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बना ली और हमारी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया. आप लोग (एकनाथ शिंदे गुट) टूट कर अलग चले गए. 20 तारीख से SC में सुनवाई होगी कि आप MLA रहेंगे या नहीं और आप हमें ही बर्खास्त कर रहे हैं."
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शिवसेना के 19 में से करीब 12 बागी सांसद 19 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिल सकते हैं और एक औपचारिक पत्र सौंप सकते हैं. वहीं खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक ऑनलाइन बैठक बुलाई थी, जिसमें बागी सांसद शामिल हुए थे और इसी बैठक में फैसला हुआ था कि शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले के नेतृत्व में एक अलग समूह बनेगा और लोकसभा में शेवाले शिंदे गुट समूह के नेता होंगे.
लेकिन इन सबके बीच कहा जा रहा है कि शिंदे के दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल बंटवारे पर चर्चा के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद से अबतक महाराष्ट्र में कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में खबर ये भी है कि अभी बीजेपी और शिंदे गुट में कैबिनेट को लेकर बात फाइनल नहीं हो सकी है, जिसे लेकर आज दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ शिंदे की बैठक भी होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined