मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता बनर्जी की आज सोनिया गांधी से मुलाकात, केजरीवाल संग भी बैठक

ममता बनर्जी की आज सोनिया गांधी से मुलाकात, केजरीवाल संग भी बैठक

Mamta Benerjee ने कल कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और कमलनाथ से भी मुलाकात की थी

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
ममता बनर्जी और सोनिया गांधी 
i
ममता बनर्जी और सोनिया गांधी 
(फोटो: Altered by Quint Hindi) 

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) दिल्ली दौरै पर हैं. ममता बनर्जी आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगी, सोनिया से मिलने के बाद शाम को ममता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने वाली है. विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार दिल्ली वो दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

27 जुलाई को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद ममता प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंचीं. मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम को पेगासस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए.

इससे पहले मंगलवार को ममता ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और कमलनाथ से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस नेताओं से ममता बनर्जी की मुलाकात विपक्ष को एकजुट करने के पहल के रूप में देखा जा सकता है.

2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का न थर्ड फ्रंट बना और न ही कांग्रेस के साथ कोई बड़ा गठबंधन हो सका. लेकिन ये पहला मौका है जब ममता बनर्जी खुद सबको साथ आने की कोशिश कर रही है.

बंगाल चुनाव के बाद ऐसा लगा नहीं कि ममता उनकी लड़ाई खत्म हुई है. बंगाल में राज्यपाल के खिलाफ उनके तेवर, मुकुल रॉय को तोड़ लाना और फिर अब 2024 के लिए विपक्ष से खुली अपील. दिल्ली आने से पहले उन्होंने पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए पैनल बनाने का ऐलान कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Jul 2021,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT