मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘केंद्र के दखल के बिना कराएं चुनाव’: ममता बनर्जी की EC को चिट्ठी

‘केंद्र के दखल के बिना कराएं चुनाव’: ममता बनर्जी की EC को चिट्ठी

बंगाल में चुनाव आयोग ने 19 घंटे पहले ही राजनीतिक पार्टियों के कैंपन पर रोक लगा दी थी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
ममता ने कहा, आयोग सत्तारूढ़ पार्टी के किसी भी हस्तक्षेप के बिना चुनाव कराए
i
ममता ने कहा, आयोग सत्तारूढ़ पार्टी के किसी भी हस्तक्षेप के बिना चुनाव कराए
(फोटोः PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से राज्य में आखिरी चरण के चुनाव केंद्र की दखलअंदाजी के बिना कराने की गुजारिश की है. ममता ने चीफ इलेक्शन कमीशनर सुनील अरोड़ा को चिट्ठी लिखकर कहा, "चुनाव आयोग ये सुनिश्चित करे कि राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष रूप से, केंद्र सरकार की दखलअंदाजी के बिना और केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के किसी भी हस्तक्षेप के बिना पूरा हो."

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा है. अभिषेक ने पीएम पर एक जनसभा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात कही है. अभिषेक डायमंड हार्बर सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के नीलांजन रॉय से है.

आखिरी और सातवें चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 19 मई को चुनाव होना है. 23 मई को चुनाव के नजीते आएंगे.

बता दें, बंगाल में चुनाव आयोग ने 19 घंटे पहले ही राजनीतिक पार्टियों के कैंपन पर रोक लगा दी थी. आयोग ने ये एक्शन राज्य में दो दिन पहले हुई हिंसा के खिलाफ लिया था. नियम के तहत, 17 मई शाम पांच बजे से यहां राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर रोक लगनी थी.

शाह के रोड शो में हुआ था बवाल?

पश्चिम बंगाल में 14 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में बड़ा बवाल देखने को मिला था. शाह का रोड शो जब कलकत्ता यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा, तो दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां शाह के ट्रक पर डंडे फेंके गए. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के लोगों ने आगजनी, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. इसी बीच समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई. बीजेपी और टीएमसी दोनों दलों ने एक-दूसरे पर इस हिंसा का आरोप लगाया.

टीएमसी ने कहा, बीजेपी के भगवा पहने समर्थक बाहर से राज्य में आए और जानबूझकर हिंसा करवाई. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता की पार्टी टीएमसी के समर्थकों ने हिंसा फैलाई और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 May 2019,08:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT