मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में फूटी राजनीतिक दलों की दही हांडी, 9 पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज

मुंबई में फूटी राजनीतिक दलों की दही हांडी, 9 पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज

कोरोना के खतरे को देखते हुए दही हांडी उत्सव पर सरकार ने लगाई थी रोक

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई में दही हांडी पर राजनीति</p></div>
i

मुंबई में दही हांडी पर राजनीति

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के खतरे को देखते हुए अबकी बार भी दही हांडी उत्सव मनाने पर रोक लगाई गई थी. इसके लिए खुद सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वो इस बार दही हांडी उत्सव न मनाएं. लेकिन 31 अगस्त को सरकार के विरोध में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं और समर्थकों ने जमकर दही हांडी उत्सव मनाया. इसके पीछे उनका तर्क था कि हिंदू त्योहारों पर ही ज्यादा रोक टोक लगाई जा रही है. हालांकि ऐसा करने को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दही हांडी का राजनीतिक जश्न

मुंबई में हर साल दही हांडी को बड़े स्तर पर मनाया जाता है, जिसमें हजारों गोविंदा हिस्सा लेते हैं, नाचते हैं गाते हैं और जश्न मनाते हैं. लेकिन पिछले एक साल से कोरोना महामारी के चलते इस उत्सव पर रोक है. इस बार भी पूरी सख्ती के साथ लोगों को हिदायत दी गई थी कि वो घरों से बाहर न निकलें और कोरोना नियमों का पालन करें.

लेकिन इसके उलट कई जगहों पर दही हांडी फोड़ी गईं. ऐसा करने वालों में ज्यादातर विपक्षी दल बीजेपी और एमएनएस कार्यकर्ता थे. जिस भी इलाके में दही हांडी का जश्न मनाया गया, वहां पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया. साथ ही कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया. मुंबई में कुल 9 पुलिस स्टेशन ऐसे रहे जहां मामला दर्ज हुआ है, धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किए गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन पुलिस थानों में मामले दर्ज हुए हैं, उनमें - कस्तूरबा, काला चौकी, घाटकोपर, वर्ली, साकी नाका, दादर, भांडुप, खेरवाड़ और विक्रोली पार्क साइट शामिल है.

हालांकि मुंबई में आम लोगों ने सरकार की अपील को मानते हुए दही हांडी नहीं मनाई. इस जश्न के दिन भी लोग अपने ही घरों में रहे और परिवार के साथ ही इस उत्सव का जश्न मनाया.

हिंदू त्योहार के बहाने शिवसेना पर बीजेपी का निशाना

राजनीति की अगर बात करें तो बीजेपी और एमएनएस एक ही सुर में एमवीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. फोकस आगामी बीएमसी चुनाव हैं. पहले ही बीजेपी शिवसेना पर आरोप लगाती आई है कि उसने अपनी हिंदूवादी छवि को खो दिया है, इसीलिए अब दही हांडी त्योहार के बहाने एक बार फिर शिवसेना के हिंदू वोटरों को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि विपक्ष के हमले पर खुद सीएम उद्धव ठाकरे ने सामने आकर जवाब दिया. ठाकरे ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार आशंका जताई जा रही है, साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से भी त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. अगर विपक्षी नेता चाहें तो हम केंद्र की चिट्ठी दिखा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 31 Aug 2021,10:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT