advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति में राज्यपाल बनाम सरकार संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा. फिर एक बार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बीच लेटर वॉर छिड़ गया है. इस बार मनमुटाव की वजह बना है साकीनाका रेप केस (Sakinaka Rape Case) का मामला.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने साकीनाका रेप मर्डर कांड का हवाला देते हुए सीएम ठाकरे को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की सूचना दी. बीजेपी के महिला विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने उठाई मांग के बाद राज्यपाल ने सीएम को खत लिखा. जिसके जवाब में सीएम ने राज्यपाल को खत लिखकर सरकार विरोधी लोगों के सुर में सुर मिलाना लोकतंत्र की हत्या करने का काम बताया. सीएम ठाकरे का कहना है कि साकीनाका रेप मामले के बाद एमवीए सरकार से कड़े कदम उठाए गए है. इसके बावजूद विशेष सत्र बुलाने पर नया विवाद खड़ा हो सकता है.
सीएम उद्धव ने अपने खत में देशभर में हुए रेप और हत्या ममलों की याद दिलाई. दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची पर शमशान में हुए रेप और हत्या के ताजे मामले पर रौशनी डालते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. साथ ही बिहार में एक सांसद ने महिला कार्यकर्ता पर किया अत्याचार का मामला, यूपी में एक खो- खो खिलाड़ी पर हुए बलात्कार और हत्या का मामला, हाथरस, उन्नाव, बदायूं के साथ जम्मू -कश्मीर, गुजरात और देवभूमि कहलाने वाले उत्तराखंड के बर्बरता भरे रेप मामलों का भी उल्लेख किया. लेकिन क्या इनमें से किसी भी राज्य ने विशेष सत्र बुलाया ये सवाल ठाकरे ने पूछा है.
सूत्रों की मानें तो ये विवाद यहीं पर नहीं रुका. पिछले विधानसभा सत्र में एमवीए सरकार ने बीजेपी के 12 विधायकों को निलंबित किया था. एमवीए सरकार के समन्वय समिति की बैठक में निर्णय हुआ है कि जब तक महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष का चयन नहीं होता तब तक बीजेपी के निलंबित विधायकों की विधिमंडल में वापसी नहीं होने देंगे. बता दें कि पिछले साल एमवीए सरकार की तरफ से विधान परिषद के 12 विधायकों की सूची को भी राज्यपाल ने अब तक मंजूरी नही दी है. जिससे साफ हो रहा है कि राज्यपाल और एमवीए सरकार के बीच का संघर्ष आने वाले दिनों में और तीव्र होने के संकेत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined