मेंबर्स के लिए
lock close icon

Nagaland Election 2023: BJP-NDPP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, गठबंधन की वापसी

Nagaland Election Results 2023 Live Updates: नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव देखें.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Nagaland Election Results 2023 Live: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज</p></div>
i

Nagaland Election Results 2023 Live: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पूर्वोत्तर के तीन राज्य- मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 2 मार्च 2023 को आएंगे. 60 विधानसभा सीटों वाले नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें करीब 84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बता दें कि साल 2018 में नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी.

नागालैंड में थोड़ी वोटिंग जारी

60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 विधानसभा में चुनाव हुए

एनडीपीपी 40 सीटों पर तो बीजेपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा है.

पिछले चुनाव में कैसी थी विधानसभा की तस्वीर

मुख्यमंत्री नेफियू रियो 

नागालैंज के मौजूदा मुख्यमंत्री नेफियू रियो हैं. रियो पूर्वोत्तर राज्य के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री भी हैं. एनडीपीपी 2017 में चुनाव से पहले तत्कालीन सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट से अलग होकर बनी थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. तब चुनाव में एनडीपीपी को 18 और बीजेपी को 12 सीट मिले थे. वहीं नगा पीपुल्स फ्रंत को 26 सीटें मिली थीं. दूसरी तरफ कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुआ था. इस बार के चुनाव में एनडीपीपी 40 सीटों पर तो बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ी.

एक्जिट पोल में क्या?

एक्जिट पोल में इस बार फिर से बीजेपी गठबंधन की वापसी होने की संभावना नजर आ रही है. इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी को 38-48 सीटें मिलने का अनुमान जताया.

8 बजे सुबह से शुरू होगी वोटों की गिनती

नागालैंड की 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी को हुए थे. आज 8 बजे सुबह से काउंटिंग शुरू होगी और फिर नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

Exit Polls में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-BJP आगे

बता दें कि नगालैंड में बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत है. नगालैंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में BJP-NDPP गठबंधन की बड़ी जीत की मिलती दिख रही है. टाइम्‍स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में BJP-नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को 39-49 सीटें, एनपीएफ को 4-8 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें, एनपीएफ को 3-8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है.

Nagaland Election Result 2023: वोटों की गिनती शुरू

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की भारी बंदोबस्ती के साथ 8 बजे सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब से कुछ ही देर में रुझान भी आना शुरू हो जाएंगे.

नागालैंड में वोटों की गिनती से पहले ही BJP ने जीती एक सीट

नागालैंड के 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 विधानसभा में चुनाव हुए हैं. बीजेपी के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बगैर चुनाव लड़े ही चुनाव जीत चुकी हैं. दरअसल, कझेतो किनिमी के खिलाफ किसी उम्मीदवार ने चुनाव ही नहीं लड़ा. इस सीट पर कांग्रेस ने एन खकाशे सुमी को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

कितनी सीटों पर किसने उतारा उम्मीदवार

नागालैंड के इस चुनाव में NDPP-BJP एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. NDPP 40 सीटों पर, बीजेपी 20 सीटों पर, वहीं कांग्रेस 23 सीटों पर और NPF 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति (लोजपा-रामविलास) पार्टी ने भी 15 उम्मीदवार उतारे हैं. NCP 12 सीटों पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) 9 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) 7 सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल 3 और राइजिंग पीपुल्स पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

6 सीटों पर एनडीपीपी आगे

नागालैंड में वोटों की गिनती जारी है. 8.30 बजे तक आए शुरुआती रुझानों में एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

 शुरुआती रुझान में NDPP-BJP को बहुमत

Nagaland Assembly Election Result 2023 Live Updates: नगालैंड में 60 में से 40 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है. एनडीपीपी 33 सीटों पर आगे है. वहीं, एनपीएफ 2, कांग्रेस 1 और अन्य 6 सीटों पर आगे है. 

नागालैंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट: सभी सीटों के रुझान आए

NDPP-BJP गठबंधन को रुझानों में बहुमत

  • बीजेपी-NDPP - 49 सीटों पर आगे

  • एनपीएफ - 6 सीटों पर आगे

  • कांग्रेस - 1 सीट पर आगे

  • अन्य - 3 सीटों पर आगे

रुझानों के मुताबिक NDPP-BJP गठबंधन दूसरी बार सत्ता में आने जा रही है

Nagaland Election Result 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 1 सीट पर जीती, 3 पर आगे

thequint

NDPP-BJP गठबंधन को पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीट मिल सकती है

नागालैंड में एक बार फिर बीजेपी-एनडीपीपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. 2018 की तुलना में पार्टी को फायदा होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में BJP-NDPP गठबंधन ने कुल 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं फिलहाल अबतक के रुझानों के मुताबिक दोनों पार्टियां 42 सीटों पर आगे चल रही हैं.

सीएम नेफ्यू रियो वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं

Nagaland के मौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. वो चार बार से नागालैंड के मुख्यमंत्री हैं.

कौन किस सीट पर आगे

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के मुताबिक- बीजेपी 7 सीटों पर आगे

दो सीटों पर BJP को मिली जीत

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी नागालैंड में दो सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं ये दूसरा मौका है जब बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन सत्ता में लौटती नजर आ रही है. BJP फिलहाल 8 सीटों पर आगे चल रही है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

20 सीटों पर NDPP आगे

नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने चुनावी नतीजे देखते हुए कहा, "NDPP-BJP गठबंधन काफी आगे चल रहा है और हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. पिछले चुनाव में हमें 20 में से 12 सीटों पर जीत मिली थी इस बार और अधिक जीतने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री ने नागालैंड के 15 पुलिस स्टेशन से AFSPA हटाया है.

नागालैंड:BJP दो और NDPP 2 सीट पर चुनाव जीती

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 2 सीट जीतकर 11 सीटों पर आगे चल रही है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 सीट जीतकर 22 सीटों पर आगे चल रही है.

नीतीश कुमार की JDU एक और चिराग की LJP (Ram vilas) 3 सीटों पर आगे

8 सीटों के नतीजे आए,एनडीपीपी 3 तो बीजेपी का 2 पर कब्जा

13 सीटों के नतीजे आए, NDPP 6, BJP ने 2 सीट जीता

Nagaland को मिली पहली महिला विधायक

47 साल की हेकानी जाखलू विधानसभा चुनाव जीतकर नागालैंड की पहली महिला विधायक बन गई हैं. एनडीपीपी की हेकानी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दीमापुर-III निर्वाचन क्षेत्र में एलजेपी (राम विलास) के अजेतो झिमोमी को 1,536 मतों से हराया है.

Nagaland Assembly Election Results: 18 सीट के नतीजे आए

नागालैंड विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक अबतक 18 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. सत्ताधारी NDPP ने 8 सीट जीत लिए हैं. वहीं चिराग पासवान के एलजेपी (राम विलास) ने

नागालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी

नागालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. गठबंधन 32 सीटों पर आगे है.

27 सीटों के नतीजे आए, BJP 6 सीट पर विजय

पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अब आगे चल रहे हैं. तुएनसांग सदर-एक सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को हराया.

बहुमत की ओर बीजेपी-NDPP, अबतक कुल 19 सीटों पर जीत दर्ज

चुनाव आयोग के मुताबिक अबतक 60 विधानसभा सीटों में से 31 के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी 7 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, वहीं 5 सीटों पर आगे चल रही है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 12 सीटों पर आगे है और 12 सीट जीत चुकी है.

पहली बार चुनाव लड़ने वाले LJP (रामविलास) ने एक सीट जीती

पहली बार नागालैंड विधानसभा चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपना खाता खोल लिया है. पुघोबोटो निर्वाचन क्षेत्र से एलजेपी (रामविलास) उम्मीदवार ने चुनाव जीत लिया है. सुखतो ए सेमा ने एनडीपीपी के वाई विखेहो स्वू को 850 मतों से हराया.

पहली बार नागालैंड को मिली 2 महिला विधायक

यह पहली बार है जब नागालैंड ने विधानसभा चुनावों के लिए किसी महिला प्रतिनिधि को चुना है. पश्चिमी अंगामी-8 सीट से एनडीपीपी के सलहौतुओनुओ क्रूस जीती हैं, वहीं इसी पार्टी के हेकानी जाखलू ने दीमापुर-III सीट से जीत दर्ज की है.

Nagaland Elections | नागालैंड विधानसभा चुनावों में 38 सीटों के नतीजे घोषित 

नागालैंड विधानसभा चुनावों में 60 में से 38 सीटों के चुनावी नतीजे आ चुके है. अबतक बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. NDPP ने 15 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. NPP ने 4 सीटें तो वहीं कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है.

Nagaland Elections | नागालैंड विधानसभा चुनावों में 45 सीटों के नतीजे घोषित, 20 सीटों पर NDPP आगे, अबतक 11 सीटें जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनी बीजेपी  

Nagaland Elections | लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के हुकिये एन टिसिका ने अघुनातो विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के हुकिये एन टिसिका ने अघुनातो विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है, जबकि दो अन्य उम्मीदवार - सुखतो सेमा (पुघोबोटो में) और नायबा कोन्याक (तोबू में) आगे चल रहे हैं।

Nagaland Elections | 12 सीटों पर बीजेपी जीती 

अकुलुतो, लोंगटकी, दीमापुर-I, घासपानी-I, कोरीडांग, फोमचिंग, दक्षिणी अंगामी-II, तिजिट, तुएनसांग सदर-I, तुली में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है, जबकि त्युई में बीजेपी आगे चल रही है.

'इतिहास बन गया है': 2 महिला विधायक चुने जाने पर सीएम नेफिउ रियो ने दी बधाई  

'इतिहास बन गया है': नगालैंड में दो महिलाओं के पहली बार चुने जाने पर मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने नागालैंड में दोनों महिला विधायक निर्वाचित होने पर बधाई दी है.

ट्विटर पर उन्होंने कहा, "इतिहास बना दिया गया है! विधानसभा चुनाव जीतने पर श्रीमती @k_salhoutuonuoand श्रीमती @Hekani Jakhalu को हार्दिक बधाई. आप महिलाओं और आने वाली पीढ़ियों की उम्मीदों को चेंजमेकर और रोल मॉडल के रूप में ले जाती हैं. मुझे आशा है कि आप जारी रखेंगी." भावुक और साहसी होने के लिए. ”

Nagaland Election 2023: BJP-NDPP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, गठबंधन की वापसी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Mar 2023,07:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT