advertisement
महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन वाली ठाकरे सरकार बनने जा रही है. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में सभी तैयारियां कर ली गई हैं. शाम करीब 6.40 पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
तीनों दलों के बीच सरकार गठन का फॉर्मूला फाइनल हो चुका है. लेकिन एनसीपी नेता अजित पवार के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
अप्रत्याशित तरीके से बीजेपी को समर्थन देकर सुर्खियों में आए अजित पवार की सरकार में क्या भूमिका होगी इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है.
क्या एनसीपी उन्हें डिप्टी सीएम का पद सौंपेगी या सरकार में उन्हें कोई अन्य भूमिका दी जाएगी, इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गुरुवार को जब मीडिया ने अजित पवार से पूछा कि क्या वह भी आज शपथ लेंगे? इस पर उन्होंने कहा-
अजित पवार के बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनसीपी उन्हें डिप्टी सीएम का पद सौंप सकती है. इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने भी मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा-
बता दें, मुख्यमंत्री के साथ जिन छह मंत्रियों को शपथ लेनी है, उनमें एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल का नाम शामिल है.
छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'एनसीपी चीफ शरद पवार ने पार्टी की ओर से जिन दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ के लिए चुना है, उनमें से एक मैं हूं. मैं आज शाम को मंत्री पद की शपथ लूंगा.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined