मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सहमत नहीं विपक्ष, मायावती ने बताया छलावा

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सहमत नहीं विपक्ष, मायावती ने बताया छलावा

विपक्षी दलों के प्रमुखों ने किया बैठक में शामिल होने से इनकार

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
विपक्षी दलों के प्रमुखों ने किया बैठक में शामिल होने से इनकार
i
विपक्षी दलों के प्रमुखों ने किया बैठक में शामिल होने से इनकार
(फोटो:PTI)

advertisement

देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने को लेकर बुलाई गई बैठक को विपक्ष का साथ मिलता नहीं दिख रहा है. इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी. लेकिन कई बड़े दलों के नेताओं ने शामिल होने से इनकार कर दिया. ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, एन चंद्रबाबू नायडू, केसीआर, अरविंद केजरीवाल और मायावती बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.

ममता-माया का इनकार

इस बैठक में शामिल नहीं होने वाले विपक्षी दलों के प्रमुखों में सबसे बड़ा नाम ममता बनर्जी और मायवती का है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को ही बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को एक लेटर लिखकर कहा था कि वो बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसके साथ ही ममता ने मोदी सरकार को जल्दबाजी में कोई फैसला लेने की बजाय इसे लेकर एक श्वेत पत्र जारी करने की भी सलाह दी.

मायावती ने भी एक देश, एक चुनाव को लेकर मीटिंग से ठीक पहले ट्वीट कर इसे छलावा बताया. उन्होंने लिखा, 'किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है. देश में 'एक देश, एक चुनाव’ की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मायावती ने सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए ईवीएम को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,

‘बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है. ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है. ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती.’

ये नेता भी नहीं होंगे शामिल

पीएम मोदी की तरफ से बुधवार शाम को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में माया-ममता के अलावा कई और विपक्षी नेता भी शामिल नहीं होंगे. टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे के टी रामा राव बैठक में शामिल होंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल भी बैठक में नहीं जा रहे हैं, उनकी जगह पार्टी नेता राघव चड्ढा शामिल होंगे. एमके स्टालिन और चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jun 2019,10:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT