मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वोट खोने के डर से मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-SP चुप: ओवैसी

वोट खोने के डर से मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-SP चुप: ओवैसी

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज में एसपी व कांग्रेस पर साधा निशाना, अतीक अहमद का किया समर्थन

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रयागराज पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी&nbsp;</p></div>
i

प्रयागराज पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी 

(Photo:Twitter/aimim_national)

advertisement

शनिवार को प्रयागराज पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मेरठ में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कलीम सिद्दीकी की हालिया गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस की कथित चुप्पी पर सवाल खड़ा किया.

प्रयागराज ओल्ड सिटी इलाके के इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने मुसलमानों से पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिजनों का समर्थन करने का आग्रह किया. उत्तर प्रदेश के आगामी राज्य चुनावों में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से एआईएमआईएम उम्मीदवारों के लड़ने की उम्मीद है.

यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने कथित रूप से धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोप में प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को 22 सितंबर को मेरठ से गिरफ्तार किया था. उसके बाद एक स्थानीय अदालत ने सिद्दीकी को 5 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
सपा और कांग्रेस मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर अन्य समुदायों के वोट खोने के डर से चुप हैं. सपा और कांग्रेस अपने फायदे के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन राजनीति और नौकरियों में समान प्रतिनिधित्व के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. वे मुसलमानों के विभिन्न मुद्दों पर चुप रहते हैं और पिछले 60 वर्षों से उनके साथ विश्वासघात करते आ रहे हैं. सपा और कांग्रेस के नेता खुद मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय पर चुप हैं और दावा करते हैं कि इस तरह के मुद्दों पर मेरे बयान से बीजेपी को फायदा होता है.
असदउद्दीन ओवैसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMIM

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूर्व सांसद अतीक और कई अन्य मुसलमानों के घर को समुदाय पर कार्रवाई के तहत ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा, हाल ही में बीजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया धर्मांतरण विरोधी कानून भी अत्यधिक पक्षपाती है.

ओवैसी इन समुदायों से आगामी चुनावों में अपनी पार्टी को समर्थन और वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि न केवल मुसलमानों बल्कि दलित, ओबीसी, आदिवासी समुदाय के सदस्यों के अधिकार खतरे में हैं.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन द्वारा पढ़े गए अतीक के पत्र पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह देश में किसी के साथ अन्याय के खिलाफ हैं. अतीक अहमद और उनका परिवार पीड़ित है लेकिन समाजवादी पार्टी जिसने कई सालों तक उनका इस्तेमाल किया, उन्होंने उनके लिए नहीं बोला.

उन्होंने कहा कि यह समय है कि मुसलमान एआईएमआईएम को इस डर के बिना वोट दें कि पार्टी को उनके वोट से बीजेपी को फायदा हो सकता है. मुसलमानों को एआईएमआईएम का उसी तरह समर्थन करना चाहिए जैसे यादव समुदाय समाजवादी पार्टी का समर्थन करता है और दलित बसपा का समर्थन करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शहर में दाखिल होने से पहले रोका गया रास्ता

इससे पहले, एक भगवा संगठन के सदस्यों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए शास्त्री ब्रिज को ब्लॉक कर दिया था. दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के वापस जाने की नारेबाजी की.

झूंसी थाने की पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं से सड़क खाली करने को कहा. मना करने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्के बल प्रयोग किया. वाराणसी से आ रहे ओवैसी इसके बाद निर्धारित जनसभा के लिए एमआईसी कॉलेज गए.

एसपी ने सालों तक मेरा इस्तेमाल किया : अतीक

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने रैली में अतीक द्वारा प्रयागराज के लोगों को संबोधित एक पत्र पढ़ा.

पत्र में अतीक ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए कई वर्षों तक उनका इस्तेमाल किया और चुनाव नजदीक आने पर उन्हें जेल भेज दिया. समाजवादी पार्टी ऐसे मुस्लिम नेताओं को चाहती है जो समुदाय के लिए आवाज न उठाएं.

शाइस्ता परवीन ने पढ़ा, "मैंने समाजवादी पार्टी को इस क्षेत्र में जमीन हासिल करने में मदद की और हर संभव मदद की."

पत्र के माध्यम से अतीक अहमद ने पुलिस और अन्य नौकरियों में 22% मुस्लिम प्रतिनिधित्व की मांग की. उन्होंने भाजपा पर अहमदाबाद जेल में AIMIM प्रमुख को उनसे नहीं मिलने देने का आरोप लगाया.

अतीक अहमद ने लिखे हुए पत्र में अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों द्वारा की गई गलतियों को स्वीकार करते हुए लिखा कि मैं मानता हूं, कि मेरे कुछ रिश्तेदारों ने लोगों को परेशान किया लेकिन मुझे उनकी हरकतों की जानकारी नहीं थी. उन्होंने मुझे धोखा भी दिया और मैं सभी गलत कामों के लिए माफी मांगता हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT