मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pegasus लिस्ट में प्रह्लाद पटेल का नाम, मध्य प्रदेश की सियासत में मचा बवाल

Pegasus लिस्ट में प्रह्लाद पटेल का नाम, मध्य प्रदेश की सियासत में मचा बवाल

Pegasus case Prahlad Patel: कमलनाथ ने शिवराज को कहा सच का साथ देने के बजाए आपने झूठ का साथ दिया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>कमलनाथ ने Pegasus मामले में ट्वीट कर शिवराज को घेरा</p></div>
i

कमलनाथ ने Pegasus मामले में ट्वीट कर शिवराज को घेरा

(फ़ोटो क्विंट हिंदी)

advertisement

Pegasus जासूसी कांड में देश के बड़े विपक्षी नेता और दिग्गजों का सूची में नाम आने से राजनीति गरमा गई है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है और जिनकी जासूसी की गई है उस लिस्ट में मोदी कैबिनेट के दो मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद सिंह पटेल शामिल हैं.

जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के सूची में नाम आने से केंद्र के साथ अब मध्य प्रदेश की राजनीति में भी खलबली मच गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Pegasus मामले को कांग्रेस की चाल बताना पड़ा है.

शिवराज ने किया बचाव, कांग्रेस पर हमला

Pegasus मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद कूद पड़े हैं. शिवराज सिंह चौहान इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का बचाव करते नजर आए. उन्होंने राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद अपने नेताओं की जासूसी करवाती आई है. आज इसी वजह से उनकी पार्टी की हालत यह हो गई है.

शिवराज ने आगे कहा पेगासस की निर्माता कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसके ज्यादातर ग्राहक पश्चिमी देशों से हैं, फिर इस मामले में भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. यह झूठ की बुनियाद पर रची कहानी है क्योंकि भारत सरकार को इस मामले से जोड़ने का एक भी साक्ष्य नहीं है. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पर कुछ नहीं कहा.

कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि "मुझे उम्मीद थी कि शिवराज जी आज सच का साथ देंगे और इस जासूसी का खुलकर विरोध करेंगे और प्रदेश के ही एक केंद्रीय मंत्री की, की गई जासूसी का विरोध कर उनके पक्ष में खड़े होंगे, लेकिन वो तो उन्हें छोड़ झूठ के साथ खड़े हो गए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमलनाथ, प्रदेश से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की ओर इशारा कर रहे थे.

दरअसल Pegasus मामले में जब केंद्रीय मंत्रियों का नाम आया तो सबके लिए यह चौंकाने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक प्रह्लाद सिंह पटेल से जुड़े दर्जन भर से अधिक लोगों को भी सर्विलांस के लिए चुना गया था. इसमें उनके परिवार के सदस्य एडवाइजर, कुक और गार्डनर जैसे निजी स्टाफ भी शामिल थे.

प्रह्लाद सिंह पटेल ने क्या कहा?

ANI के मुताबिक Pegasus मामले का पटेल ने खंडन किया है. उन्होंने कहा, "मैंने अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट देखी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरा फोन हैक किया जा रहा था. मैं कोई बड़ा व्यक्ति नहीं हूं. ऐसा मत सोचो की सरकार हमारे साथ ऐसा काम करेगी इसका कोई सवाल ही नहीं उठता."

Pegasus मामले ने पूरे देश की राजनीति में हड़कंप सा मच मचा दिया है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे जांच होती है या यह मुद्दा भी पिछले पेगासस विवाद की तरह कुछ दिनों में ठंडा पड़ जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT