मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद का मानसून सत्र: पेगासस से शुरू हुई पॉलिटिक्स पापड़ी चाट तक पहुंची

संसद का मानसून सत्र: पेगासस से शुरू हुई पॉलिटिक्स पापड़ी चाट तक पहुंची

पीएम मोदी ने पापड़ी चाट वाले बयान की आलोचना करते हुए इसे अपमानजनक बताया था

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>डेरेक ओ-ब्रायन और काकोली घोष पापड़ी चाट खाते हुए</p></div>
i

डेरेक ओ-ब्रायन और काकोली घोष पापड़ी चाट खाते हुए

(फोटो- PTI)

advertisement

पापड़ी चाट की पॉलिटिक्स. पॉलिटिक्स की पापड़ी चाट... कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. इकनॉमी चौपट है. पक्ष से लेकर विपक्ष और आम से लेकर खास तक की सरकारी जासूसी का सवाल....लेकिन नेता पापड़ी चाट कर रहे हैं. मीडिया में खबर पॉलिटिकल पापड़ी चाट वाली तली जा रही है. संसद के मानसून सत्र में पापड़ी चाट चल रही है. पेगासस जासूसी पर विपक्ष बहस और जांच चाहता है, सरकार सुनती नहीं है. पूरा सत्र धुल रहा है. पापड़ी चाट करारा भुन रहा है.

टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने पहले संसद में पेगासस पर हंगामे के बीच बिना चर्चा पास हो रहे बिलों की रफ्तार की तुलना पापड़ी चाट से की, जिसे लेकर पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया. लेकिन बात यहीं खत्म होने वाली नहीं थी, डेरेक ओ-ब्रायन और काकोली घोष ने चाट का मजा लेते हुए अपनी तस्वीर से पीएम मोदी को जवाब दे दिया.

पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष के सवाल

दरअसल संसद का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है, एक दिन भी बिना हंगामे के नहीं बीता. रोजाना सत्र शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद इसे स्थगित करना पड़ता है. फिलहाल विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्ष पूछ रहा है कि क्या भारत सरकार ने इजरायल की कंपनी को जासूसी के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था? या क्या भारत सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया था?

इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर संसद में रोजाना हंगामा हो रहा है. सरकार का कहना है कि वो अन्य मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है. लेकिन विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर चर्चा और सरकार के जवाब पर अड़ा है. हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ये कह चुके हैं कि पेगासस कोई मुद्दा ही नहीं है. जिसके बाद विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो चुका है. संसद में इसे लेकर पोस्टर लहराए जा रहे हैं और जमकर नारेबाजी हो रही है.

छीनकर फाड़े गए कागज, सांसद निलंबित

संसद सत्र के दौरान नौबत यहां तक आ गई कि जब केंद्रीय आईटी मंत्री पेगासस को लेकर सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे तो टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथों से कागज छीनकर उसे फाड़ दिया. जिसके बाद उन्हें इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

लेकिन इसी हंगामे के बीच जब संसद सत्र बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है तो सरकार ने बिना चर्चा के कुछ बिल पास कर दिए हैं. केंद्र सरकार ने इसी हंगामे के दौरान फैक्टरिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021, साधारण बीमा कारोबार संशोधन विधेयक 2021 और ट्रिब्यूनल सुधार बिल 2021 समेत करीब 12 बिलों को पास करा दिया. बिना किसी चर्चा के एक ही दिन में कुछ मिनटों के भीतर ही ये बिल पास हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसद से पास हो रहे बिलों की पापड़ी चाट से तुलना

अब हंगामे के बीच पास होते इन बिलों को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने एक बयान दिया. उन्होंने इतनी तेजी से पास होते बिलों की तुलना पापड़ी चाट से कर दी. उन्होंने सभी बिलों के पास होने की तारीख और इसमें लगे वक्त की पूरी डीटेल भी शेयर की. डेरेक ने ट्वीट करते हुए कहा,

"पहले 10 दिनों में मोदी-शाह ने जल्दबाजी में 12 बिल पास किए, जिनके पास होने का एवरेज टाइम 7 मिनट रहा, इस चौंकाने वाले चार्ट को देखिए. बिल पास कर रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं."

अब डेरेक ओ-ब्रायन के इस ट्वीट का जवाब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में इस बयान को लेकर नाराजगी जताई. पीएम मोदी ने टीएमसी सांसद के बयान को उन लोगों का अपमान बताया जो सांसदों को चुनकर भेजते हैं. पीएम ने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है, ये लोकतंत्र, संविधान और देश की जनता का अपमान है.

थमता नहीं दिख रहा पेगासस मुद्दे पर विवाद

अब टीएमसी नेता डेरेक ओ-ब्रायन ने पीएम के बयान का सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपनी एक तस्वीर मीडिया में जारी की. जिसमें वो अपनी पार्टी की सांसद काकोली घोष के साथ बैठे हैं और पापड़ी चाट खा रहे हैं. इसे उनका पीएम मोदी को दिया गया जवाब माना जा रहा है. फिलहाल संसद में सिर्फ एक ही मुद्दा गूंज रहा है और वो है पेगासस जासूसी कांड, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. अगर सरकार इसे लेकर चर्चा नहीं करती है तो आगे भी पेगासस पर हंगामा देखा जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT