advertisement
पापड़ी चाट की पॉलिटिक्स. पॉलिटिक्स की पापड़ी चाट... कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. इकनॉमी चौपट है. पक्ष से लेकर विपक्ष और आम से लेकर खास तक की सरकारी जासूसी का सवाल....लेकिन नेता पापड़ी चाट कर रहे हैं. मीडिया में खबर पॉलिटिकल पापड़ी चाट वाली तली जा रही है. संसद के मानसून सत्र में पापड़ी चाट चल रही है. पेगासस जासूसी पर विपक्ष बहस और जांच चाहता है, सरकार सुनती नहीं है. पूरा सत्र धुल रहा है. पापड़ी चाट करारा भुन रहा है.
दरअसल संसद का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है, एक दिन भी बिना हंगामे के नहीं बीता. रोजाना सत्र शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद इसे स्थगित करना पड़ता है. फिलहाल विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्ष पूछ रहा है कि क्या भारत सरकार ने इजरायल की कंपनी को जासूसी के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था? या क्या भारत सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया था?
संसद सत्र के दौरान नौबत यहां तक आ गई कि जब केंद्रीय आईटी मंत्री पेगासस को लेकर सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे तो टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथों से कागज छीनकर उसे फाड़ दिया. जिसके बाद उन्हें इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
लेकिन इसी हंगामे के बीच जब संसद सत्र बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है तो सरकार ने बिना चर्चा के कुछ बिल पास कर दिए हैं. केंद्र सरकार ने इसी हंगामे के दौरान फैक्टरिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021, साधारण बीमा कारोबार संशोधन विधेयक 2021 और ट्रिब्यूनल सुधार बिल 2021 समेत करीब 12 बिलों को पास करा दिया. बिना किसी चर्चा के एक ही दिन में कुछ मिनटों के भीतर ही ये बिल पास हुए.
अब हंगामे के बीच पास होते इन बिलों को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने एक बयान दिया. उन्होंने इतनी तेजी से पास होते बिलों की तुलना पापड़ी चाट से कर दी. उन्होंने सभी बिलों के पास होने की तारीख और इसमें लगे वक्त की पूरी डीटेल भी शेयर की. डेरेक ने ट्वीट करते हुए कहा,
अब डेरेक ओ-ब्रायन के इस ट्वीट का जवाब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में इस बयान को लेकर नाराजगी जताई. पीएम मोदी ने टीएमसी सांसद के बयान को उन लोगों का अपमान बताया जो सांसदों को चुनकर भेजते हैं. पीएम ने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है, ये लोकतंत्र, संविधान और देश की जनता का अपमान है.
अब टीएमसी नेता डेरेक ओ-ब्रायन ने पीएम के बयान का सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपनी एक तस्वीर मीडिया में जारी की. जिसमें वो अपनी पार्टी की सांसद काकोली घोष के साथ बैठे हैं और पापड़ी चाट खा रहे हैं. इसे उनका पीएम मोदी को दिया गया जवाब माना जा रहा है. फिलहाल संसद में सिर्फ एक ही मुद्दा गूंज रहा है और वो है पेगासस जासूसी कांड, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. अगर सरकार इसे लेकर चर्चा नहीं करती है तो आगे भी पेगासस पर हंगामा देखा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined