advertisement
जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लेने के बाद अब पीएम मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी कश्मीर मुद्दे पर और आर्टिकल 370 के हटाए जाने पर देश को संबोधित कर सकते हैं. रात 8 बजे से ऑल इंडिया रेडियो पर पीएम का संबोधन होगा. इससे पहले बताया गया था कि पीएम शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे, लेकिन बाद में वक्त बदल दिया गया.
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 और आर्टिकल 370 को बेअसर करने के लिए संसद में रेजॉल्यूशन पेश किया. जिसके बाद सरकार इसे पास कराने में भी कामयाब रही. विपक्षी नेताओं के हंगामे के बावजूद आसानी से ये बिल दोनों सदनों में पास हो गया. इस बिल पर संसद में खूब चर्चा भी हुई. लेकिन इस चर्चा में गृहमंत्री अमित शाह को ही लोगों ने सुना. इसीलिए अब पीएम मोदी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे पर बात कर सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान देश को संबोधित किया था. पीएम ने तब अपने ट्विटर हैंडल से अचानक इसके बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि कुछ ही देर में वो देश को संबोधित करेंगे. 27 मार्च को पीएम मोदी ने देश के सामने आकर एंटी सेटेलाइट मिसाइल (ए-सेट) की सफलता के बारे में देश को बताया. जिसके बाद अब पीएम एक बार फिर देश को संबोधित करने जा रहे हैं.
बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर फैसले से पहले यहां सुरक्षा बढ़ाने का काम किया. इसके अलावा अमरनाथ यात्रियों को भी जल्द लौटने की एडवाइजरी जारी की गई. वहीं अचानक कश्मीर में कई राजनीतिक दलों के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. जिसके बाद अमित शाह ने राज्यसभा में आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 की घोषणा की. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी कश्मीर में 100 से ज्यादा नेता गिरफ्तार हैं.
कश्मीर पर पीएम मोदी क्या कहते हैं, ये बड़ी खबर है. क्विंट हिंदी पर आप उनका संबोधन तो सुनेंगे ही , साथ ही उनके संबोधन का क्या मतलब है इसकी एनालिसिस भी देखेंगे. इसके बाद आप क्विंंट हिंदी पर पीएम के संबोधन पर एक्सपर्ट्स के लेख भी पढ़ सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Aug 2019,08:24 AM IST