मेंबर्स के लिए
lock close icon

UP में सियासी पारा गर्म, एक दूसरे पर हमलों का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में आज पीएम मोदी, अखिलेश-राहुल और मायावती ने एक दूसरे पर निशाना सादा

अभय कुमार सिंह
पॉलिटिक्स
Updated:


फोटो : क्विंट हिंदी
i
फोटो : क्विंट हिंदी
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत तय कर दी गई है. ऐसे माहौल में शनिवार को यूपी का सियासी पारा रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बेहद गरम रहा.

लखनऊ में शनिवार को राहुल-अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, पीएम मोदी ने बदायूं में जनसभा को संबोधित किया और वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पार्टी की बहुमत से जीत का दावा कर दिया.

राहुल-अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी चुनाव के लिए राहुल-अखिलेश ने गठबंधन की साझा 10 मुख्य प्राथमिकताओं को जारी किया. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

ग्राफिक्स: अभय कुमार सिंह/ क्विंट हिंदी

राहुल गांधी ने मोदी पर बयान देते हुए कहा कि पीएम को लोगों की जन्मपत्री पढ़ना अच्छा लगता है, गूगल करना अच्छा लगता है और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है. उधर अखिलेश यादव ने पीएम का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों की जमीन खिसक रही है तो वो गुस्से में आ रहे हैं.

सीएम अखिलेश पर जमकर बरसे पीएम मोदी

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में एसपी-कांग्रेस गठबंधन और अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने बदायूं जिले को देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों में शामिल बताकर अखिलेश सरकार को ही इसका जिम्मेदार बताया. रैली में पीएम ने कहा कि अखिलेश यादव उनकी स्टाइल को भी कॉपी करने लगे हैं और भाषणों-रैलियों में उनकी ही तरह सवाल करने लगे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ग्राफिक्स: अभय कुमार सिंह/ क्विंट हिंदी

भाषण में एमएलएसी उम्मीदवारों की जीत का भी जश्न

पीएम अपनी रैली के दौरान 3 एमएलसी उम्मीदवारों की जीत पर काफी खुश नजर आए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने तीनों उम्मीदवारों के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि एमएलसी के नतीजों ने बता दिया है कि यूपी चुनाव में हवा किस ओर बह रही है.

मायावती को उत्तर प्रदेश में बहुमत का भरोसा

पहले चरण के मतदान के बीच मायावती ने बीएसपी की जीत का दावा किया, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मतदान के रूझान के मुताबिक यूपी में बहुमत से बीएसपी की सरकार बन रही है.

ग्राफिक्स: अभय कुमार सिंह/ क्विंट हिंदी

मायावती ने कहा कि एसपी-कांग्रेस के हवा-हवाई वादों के झांसे में यूपी की जनता नहीं आने वाली है.

यह भी पढ़ें.

यूपी में पहले फेज का मतदान खत्म, 63% हुई वोटिंग

राहुल-अखिलेश का पीएम पर हमला, कहा- लोगों के बाथरूम में झांकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Feb 2017,08:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT