ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव 2017: पहले चरण में 64.22% वोटिंग

यूपी में पहले फेज का मतदान शुरू हो चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए पहले चरण के मतदान में 64.22% वोटिंग हुई. इस चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज शामिल हैं.

पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी मैदान में थे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें थीं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में बड़ी तादाद में कैश और शराब की जब्ती हुई.

इस दौरान 19.56 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए जबकि 4.4 लाख लीटर शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा 96.93 लाख के मादक पदार्थ, 14 करोड़ के सोने-चांदी जब्त किए गए.

साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 73 सीटों में से सपा को 24, बसपा को 23, भाजपा को 12, राष्ट्रीय लोकदल को 9 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली थी.

आज दिनभर का घटनाक्रम यहां देखें:

4:24 PM , 11 Feb

दोपहर 3 बजे तक 52.90 % वोटिंग

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:46 PM , 11 Feb

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज

दोपहर 1 बजे तक मुजफ्फरनगर में 42 पर्सेंट, शामली में 46 पर्सेंट और फिरोजाबाद में 41.8% वोटिंग हुई.

0
12:56 PM , 11 Feb

पहले फेज में हमें बढ़त: जावडेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पहले चार घंटे की जो रिपोर्ट आ रही हैं, उनके मुताबिक, पहले फेज में हम बढ़त बनाए हुए हैं.

12:13 PM , 11 Feb

सुबह 11 बजे तक इन जिलों में यह रहा वोटिंग पर्सेंटेज

11 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 29 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले, वहीं मुजफ्फरनगर में 27%, फिरोजाबाद में 21%, बागपत में 26% और गाजियाबाद में 25.71% वोटिंग हुई.

यूपी में पहले फेज का मतदान शुरू हो चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Feb 2017, 7:58 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×