advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार, 7 फरवरी को संसद में कोविड प्रबंधन (Covid-19) को लेकर विपक्षी सरकारों पर प्रवासियों को छोड़ने और संक्रमण फैलाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पीएम मोदी के इन आरोपों के बाद केंद्र और राज्यों के बीच एक नया टकराव शुरू हो गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी के बयान को 'एकमुश्त झूठ' बताया जबकि महाराष्ट्र के कम से कम तीन मंत्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री 'पांच राज्यों में चुनावों पर नजर रखकर' सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.
अपने लोकसभा भाषण में महामारी के शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए, मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि "पार्टी ने कोविड -19 के इस समय में सभी हदें पार कर दी हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि,
पीएम मोदी ने इससे आगे बढ़कर दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,
"उस समय, दिल्ली में एक सरकार थी, जो सरकार अब भी है, जो लाउडस्पीकरों के साथ जीपों को झुग्गी-झोपड़ी (झुग्गी) कॉलोनियों में भेजती है और उन्हें बताती है कि यहां एक बड़ी समस्या है, भाग जाओ. इसने उन्हें घर वापस जाने और अपने गांवों में लौटने के लिए कहा. उन्होंने उन्हें दिल्ली छोड़ने के लिए बसें उपलब्ध कराईं और उन्हें बीच में ही छोड़ दिया, जिससे श्रमिकों के लिए कई समस्याएं पैदा हो गईं. इसी पाप के कारण यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना पहले से भी तेज गति से फैला."
प्रधानमंत्री के इन आरोपों पर दोनों राज्यों की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,
मुंबई में, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि "केंद्र ने अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया और कार्यकर्ताओं को मरने के लिए छोड़ दिया." उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बिना तैयारी के लगाया गया था. उसके बाद, मुंबई और महाराष्ट्र में यूपी और बिहार के हमारे भाइयों की स्थिति खराब हो गई और वे भूखे मर रहे थे.
थोराट ने कहा, हमें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार और कांग्रेस द्वारा प्रवासी कामगारों को कोरोना काल में प्रदान किए गए समर्थन पर गर्व है.
एनसीपी नेता और राज्य मंत्री नवाब मलिक ने कहा, "मोदी जी 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम (फरवरी 2020 में) के माध्यम से कोविड फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं. मोदी जी देश में कोविड लेकर आए. अगर उसने समय पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया होता, तो कोविड भारत नहीं आते. ”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Feb 2022,10:20 AM IST