ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली लहर में विपक्षियों ने मजदूरों को मुफ्त टिकट देकर कोरोना फैलाया- पीएम मोदी

दिल्ली सरकार ने प्रवासी कामगारों को शहर छोड़ने के लिए कहा और उन्हें बसें मुहैया कराईं.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया.पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में लता मंगेशकर को याद किया और कहा कि इतने लंबे समय तक उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला भी हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इतने चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस के अंहकार में कोई बदलाव नहीं आया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का हाल है कि यूपी, बिहार, गुजरात में 1985 में आपके लिए वोट किया गया था. बंगाल में 1972 में यानी 50 साल पहले आपको पसंद किया था. नागालैंड ने 24 साल पहले कांग्रेस को वोट दिया था, 27 साल पहले ओडिशा ने आपको वोट दिया था. आप 28 साल पहले गोवा में पूर्ण बहुमत से जीते थे. 1988 में त्रिपुरा ने कांग्रेस को वोट दिया. वेस्ट बंगाल ने 1972 में कांग्रेस को वोट दिया. आप तेलंगाना के निर्माण का श्रेय लेते हैं लेकिन जनता ने आपको स्वीकार नहीं किया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा इतने चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस के अंहकार में कोई बदलाव नहीं आया.आज देश के गरीब लोगों को गैस और कनेक्शन, घर और शौचालय मिल रहे हैं, उनका अपना बैंक खाता है. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आप में से बहुत लोग ऐसे हैं जिनकी सूई का कांटा 2014 में अटका है. उससे वे लोग बाहर नहीं निकल पाते हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है. आपने अपने आपको ऐसी मानसिक अवस्था में बांधकर रखा है. देश की जनता ने आपको पहचान लिया है. कुछ ने पहले, कुछ ने अभी और कुछ बाद में पहचानेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की पहली लहर में कांग्रेस ने की हद पार -पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पंजाब,यूपी और उत्तराखंड में कोरोना के तेजी से फैलने को लेकर भी कांग्रेस को जिम्मेदार बताया. पीएम मोदी ने कहा कि,-COVID19 की पहली लहर के दौरान, आपने (कांग्रेस) प्रवासी श्रमिकों को मुंबई छोड़ने के लिए मुफ्त ट्रेन टिकट दिया. वहीं, दिल्ली सरकार ने प्रवासी कामगारों को शहर छोड़ने के लिए कहा और उन्हें बसें मुहैया कराईं. नतीजतन, कोविड पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में तेजी से फैला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरा विरोध करो...योजना का क्यों ?

पीएम मोदी ने कहा,आप मेरा विरोध कर सकते हैं, लेकिन आप (कांग्रेस) फिट इंडिया मूवमेंट और अन्य योजनाओं का विरोध क्यों कर रहे हैं? कोई आश्चर्य नहीं कि आपको कई राज्यों में कई साल पहले वोट दिया गया था ... मुझे लगता है कि आपने अगले 100 वर्षों तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है

लोकसभा में पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोगों को 'मेक इन इंडिया' से दिक्कत है, क्योंकि उनके लिए इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा, वे पैसा नहीं जुटा पाएंगे... हमने रक्षा के सभी लंबित मुद्दों को हल करने का प्रयास किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर लेख तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पी चिदंबरम इन दिनों अखबारों में अर्थव्यवस्था पर लेख लिख रहे हैं. 2012 में, उन्होंने कहा कि जनता परेशान नहीं है जब उन्हें पानी की बोतल पर 15 रुपये और आइसक्रीम पर 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती जब गेहूं और चावल की कीमतों में 1 रुपये की वृद्धि हुई.

कांग्रेस ने अपने 'गरीबी हटाओ' नारे के कारण कई चुनाव जीते लेकिन ऐसा करने में असफल रही फिर इस देश के गरीबों ने उन्हें बाहर करने के लिए वोट दिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' -पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति "फूट डालो राज करो" जैसी है. टुकड़े-टुकड़े गैंग की नेता बन गई हैं कांग्रेस.कांग्रेस ने तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, वह देश को बांटना और राज करना चाहती है...मैं तमिलनाडु के नागरिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए घंटों सड़कों पर लाइन लगाई...फूट डालो और राज करो उनके डीएनए में है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×