मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिल्म-नमो TV के बाद, अब PM मोदी के ऊपर बनी वेब सीरीज पर EC की रोक

फिल्म-नमो TV के बाद, अब PM मोदी के ऊपर बनी वेब सीरीज पर EC की रोक

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पर बनी विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज पर चुनाव आयोग ने अगले ऑर्डर तक रोक लगा दी है
i
पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज पर चुनाव आयोग ने अगले ऑर्डर तक रोक लगा दी है
फोटो: ट्विटर/एरोस नाउ

advertisement

चुनाव आयोग ने प्रोडक्शन हाउस एरोज को प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया है. बता दें एरोज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 'मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मेन' के नाम से पीएम पर आधारित एक वेबसीरीज का प्रसारण हो रहा है.

10 एपिसोड की इस सीरीज में 5 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है. अब चुनाव आयोग ने इन पांच एपिसोड को भी हटाने के लिए कहा है.

<b>हमारे नोटिस में ये बात आई है कि आपके प्लेटफॉर्म पर 5 एपिसोड की एक वेब सीरीज ‘’मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मेन’’ है. आपको अगले ऑर्डर तक इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग तुरंत बंद करने होगी और सीरीज से संबंधित कंटेंट को भी तुरंत हटाया जाए.</b>
चुनाव आयोग

पढ़ें ये भी: प्रज्ञा ठाकुर को EC का नोटिस, करकरे के बयान पर मांगा जवाब

इस सीरीज को चुनाव के वक्त बीजेपी का प्रोपगेंडा बताया जा रहा है. यह वेब सीरीज किशोर मकवाना की किताब Common Man’s PM- Narendra Modi पर बनी है. यह किताब 2015 में आई थी. इसका डॉयरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है. इससे पहले वे ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.

सीरीज में मोदी के अलग-अलग उम्र के किरदार अलग-अलग एक्टर्स ने निभाए हैं. 12 साल के मोदी का रोल फैजल खान और 25 साल की उम्र का रोल आशीष शर्मा ने निभाया है. आखिर के पांच एपिसोड में नरेंद्र मोदी के सीएम और पीएम बनने का रोल महेश ठाकुर ने किया है.

इससे पहले 10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री मोदी की बॉयोपिक पर बैन लगा दिया था. साथ ही नमो टीवी पर भी राजनैतिक कंटेंट की ब्रॉडकॉस्टिंग पर रोक लगा दी थी.

पढ़ें ये भी: Modi Web Series Review: सिर्फ मोदी जी का महिमामंडन और कुछ भी नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Apr 2019,04:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT