मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: छठ पूजा और यमुना प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति, AAP और बीजेपी आमने-सामने

दिल्ली: छठ पूजा और यमुना प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति, AAP और बीजेपी आमने-सामने

दिल्ली में छठ पूजा के मुद्दे पर राजनीति तेज, दिल्ली सरकार पर बीजेपी के गंभीर आरोप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में&nbsp;छठ पूजा और यमुना प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति</p></div>
i

दिल्ली में छठ पूजा और यमुना प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में छठ पूजा (Chhath Pooja) के मौके पर यमुना नदी में भारी मात्रा में झाग और प्रदूषण देखने को मिल रहा है. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) द्वारा यमुना नदी से झाग साफ करने के लिए 15 नाव लगाई गई हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से नदी में फैले प्रदूषण की वजह से यमुना नदी के किनारे छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाया गया है.

दूसरी ओर छठ पूजा और यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर दिल्ली में जमकर राजनीति शुरू हो गयी है. यमुना नदी में गंदगी को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा केजरीवाल सरकार को घेरा जा रहा है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हम नहीं मानते, हम इसको तोड़ रहे हैं. हम सोनिया विहार यमुना घाट जाएंगे और जो रोकने वाले लोग होंगे हम उनसे लड़ेंगे.

'वादों के मुताबिक काम क्यों नहीं'

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सभी जानते हैं कि यमुना एक पवित्र नदी है और इस पवित्र नदी को दिल्ली सरकार ने प्रदूषित कर दिया गया. दिल्ली में लगातार नाले का पानी नदी में जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब नालों की औद्योगिक गंदगी गिरती है तो 80 प्रतिशत यमुना नदी का प्रदूषण दिल्ली से होकर जाता है. जब हम पूछते हैं कि जो वादे किए गए थे, उसके मुताबिक यमुना जी में काम क्यों नहीं किया, तो ये बोलते हैं कि हरियाणा और यूपी से गंदा पानी छोड़ा जाता है.

यमुना के झागयुक्त गंदे पानी की वजह से दिल्ली के लोगों की हेल्थ खराब हो रही है. जो भी तरह के प्रोजेक्ट के लिए पैसा दिया गया वो अभी तक पूरा नहीं हुआ. मैं केजरीवाल साहब से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे ही आप यमुना को साफ करेंगे, कब तक दिल्ली में केजरीवाल की नाकामी दिल्ली की जनता को सताएगी.
आदेश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी दिल्ली

मनोज तिवारी बोले- साजिश का हुआ पर्दाफाश

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर ये छठ का पर्व ना आता तो, इतने बड़े खिलवाड़ का पता न चलता. अरविंद केजरीवाल का एक भी मंत्री, एक भी आदमी किसी घाट पर नहीं दिखा.

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि अब केजरीवाल जी को चिंता हो रही है कि साजिश एक्सपोज हो गयी. ये उस व्यक्ति की नीयत में है कि दिल्ली और भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जाए.

आज हम बहुत चिंचित हैं कि प्रतिबंध लगना था जहरीले दागों पर जो यमुना जी को गंदा न करे, लेकिन प्रतिबंध लग रहा है आस्था के पर्व पर. योजना बननी थी यमुना को स्वच्छ करने की लेकिन योजना बन रही है उस त्योहार को प्रतिबंधित करने की जिससे यमुना तट की सफाई होती है.
मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी का पलटवार

आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल पॉन्ड बनाकर छठ का पूरा कार्यक्रम कराने की कोशिश दिल्ली सरकार कर रही है. जिसमें पॉन्ड बनाने से लेकर टेन्ट, स्टेज, माइक और साउंड सिस्टम की सारी व्यवस्था दिल्ली सरकार कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि देखने में ये आ रहा है कि चिढ़ के मारे छठ के कार्यक्रम में विघ्न डालने की भावना से बीजेपी के नेता, पार्षद और मेयर रोड़ा अटका रहे हैं. जब हमारे द्वारका से विधायक विनय मिश्रा जी ने इस बात को उठाया, तो कहा गया कि ये झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई जगहों पर बीजेपी द्वारा छठ घाट खोदने में बाधा डाली गई है.

बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और दिल्ली पुलिस को यमुना तटों पर श्रद्धालुओं के खिलाफ मामला दर्ज करने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर पटाखे खरीदने वालों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया था. मांग की गई है कि यमुना तटों पर छठ पूजा करने वाले भक्तों के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाय, जो अपराधियों जैसा हो.

याचिकाकर्ता ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ यमुना तटों पर छठ पूजा की अनुमति देने के लिए उचित दिशा-निर्देश देने की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT