advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly election) से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके ही गढ़ गोरखपुर में निशाना साधा है. गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ राज्य में सरकार चला रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार रोजाना लोगों पर हमले कर रही है, जबकि राज्य में दलितों, अल्पसंख्यकों का शोषण किया जा रहा है.
आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस के खोए जनाधार को मजबूत करने की कोशिश करती प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर भी राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने अभियान की शुरुआत 10 अक्टूबर को वाराणसी से एक रैली के साथ की थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
महिलाओं के लिए पार्टी टिकट में 40 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करके कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य को बदलने की कोशिश की है. कांग्रेस महासचिव सूबे में महिला राजनीति और जातिगत भेदभाव को चुनावी समीकरण में फिट करती नजर आ रही हैं.
गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े नहीं होते हैं.
हालांकि इसपर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने हरदोई में कहा कि
इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया और कई मुद्दों पर राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined