मेंबर्स के लिए
lock close icon

कौन हैं कर्नाटक के नए ‘किंग’ कुमारस्वामी

कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी उनसे 27 साल छोटी हैं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
एच डी कुमारस्वामी
i
एच डी कुमारस्वामी
(फोटो: Twitter)

advertisement

कुमारस्वामी जिन्हें कर्नाटक के नतीजे आने से पहले तक किंगमेकर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन नतीजे आने के बाद उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि सीधे वो कर्नाटक के किंग बनने वाले हैं.

कर्नाटक का नाटक थम गया है और आखिरकार राज्य को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है. जेडी(एस) नेता कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. लेकिन आइए इससे पहले जान लेते हैं कि कौन हैं कुमारस्वामी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस के पास ये न होते तो बाजी पलट गई होती

एच डी कुमारस्वामी देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे हैं और जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष हैं. उनका जन्म 1 दिसंबर 1959 को हुआ. उन्होंने बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज से बीएससी की.

एक साल रह चुके हैं मुख्यमंत्री

एचडी कुमारस्वामी ने 1996 में राजनीति में कदम रखा और कनकपुर से लोकसभा का चुनाव लड़कर जीते भी. लेकिन इसी सीट से उन्हें 1998 में हार का सामना करना पड़ा. 1999 में एक बार फिर सथनर से चुनाव लड़े, लेकिन इस बार भी हार हाथ लगी.

इसके बाद 2004 में कुमारस्वामी ने रमनगरा से विधानसभा चुनाव लड़ा और वो जीते भी. उनकी अध्यक्षता में जेडी(एस) ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और राज्य में सरकार बनी. मुख्यमंत्री कांग्रेस के धरम सिंह बने, लेकिन ये गठबंधन ज्यादा लंबा नहीं चला. 28 जनवरी 2006 को 42 विधायकों के साथ कुमारस्वामी ने अपना हाथ पीछ खींच लिया और सरकार गिर गई.

इसी दौरान कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया और 4 फरवरी 2006 से 9 अक्टूबर 2007 तक के लिए मुख्यमंत्री बने. लेकिन बीजेपी से मतभेद के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

दूसरी शादी को लेकर विवादों में रहे

कुमारस्वामी की दो पत्नियां हैं. उनकी पहली शादी 1986 में अनीता से हुई थी. जिससे उन्हें निखिल गौड़ा नाम का बेटा है और वो कन्नड़ फिल्मों में स्टार है.

कुमार की दूसरी शादी 2006 में कन्नड़ फिल्मों की हिरोइन राधिका से हुई. राधिका कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर भी हैं. कुमार खुद भी इंडस्ट्री में निर्माता-वितरक हैं. राधिका की जन्म 1986 में हुआ. इसी साल कुमार की पहली शादी हुई थी. राधिका से उन्हें एक बेटी है. हालांकि राधिका की भी ये दूसरी शादी थी. 2002 तक राधिका के पति रतन कुमार थे. राधिका अबतक 32 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी राधिका और उनकी बेटी(फोटो: Twitter)

अब एक बार फिर कांग्रेस और जेडी(एस) साथ आई हैं और कुमारस्वामी दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शपथग्रहण से पहले कुमारस्वामी की दिल्ली में सोनिया-राहुल से मुलाकात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 May 2018,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT