ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने किया तीसरी एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा

राजनाथ सिंह के खुलासे से देश में मचा हड़कंप

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार पाकिस्तान में दो बार कार्रवाई की बात मान चुकी है. पहली बार उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद पिछले दिनों एयर स्ट्राइक की बात सार्वजनिक की जा चुकी है. लेकिन अब तीसरी स्ट्राइक की बात सामने आ रही है.

मैंगलोर में एक चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने चौंकाने वाला बड़ा दावा किया है. गृहमंत्री ने दावा किया कि सरकार ने पिछले 5 साल में तीन एयर स्ट्राइक की हैं. तीनों की तीन सफल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले पांच वर्षों में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर हम लोगों ने एयरस्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है. दो की जानकारी आपको दूंगा. तीसरी की नहीं.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

इससे पहले शुक्रवार को गृहमंत्री ने कहा था कि ‘एयरफोर्स के पायलट पाकिस्तान में एक मिशन के तहत गए थे, न कि मजे के लिए या फूल गिराने के लिए.’

उन्होंने कहा था कि बालाकोट के बाद पाकिस्तान का उतावलापन समझा जा सकता है. लेकिन भारत में भी कुछ लोग अचंभित हैं और एयरस्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं.

योद्धा युद्ध में मरने वाले लोगों की गिनती नहीं करते. लेकिन कांग्रेस और उनके दोस्तों ने एक खतरनाक और उलझाने वाला रुख अपनाया है. वे ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद जैसों को ओसामा जी और हाफिज जी कहकर सम्मान देते हैं.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि 'एयरफोर्स के पायलट्स ने पाकिस्तान को ये समझा दिया है कि अगर उसकी जमीन से आतंकी अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी.'

पढ़ें ये भी: शुतुरमुर्ग चमड़े से बनी जैकेट पहने दिखा नीरव मोदी, ट्विटर पर बवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×