मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुछ एंकर एकतरफा खबर चला रहे, लोकतंत्र से इन्हें मतलब नहीं: गहलोत

कुछ एंकर एकतरफा खबर चला रहे, लोकतंत्र से इन्हें मतलब नहीं: गहलोत

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर खुलकर निशाना साधा.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
null
null

advertisement

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर खुलकर निशाना साधा. साथ ही मीडिया और न्यूज एंकरों को भी नसीहत दे डाली. गहलोत ने कहा कि आने वाला कल पायलट जैसे युवा नेताओं का है लेकिन इनकी रगड़ाई नहीं हुई है जितनी हम लोगों की हुई थे, अगर हुई तो ये अच्छे से काम करते. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छी इंग्लिश बोलने, बाइट देने और हैंडसम होने से ही सबकुछ नहीं होता है.

मीडिया पर गहलोत का कहना है कि कुछ नए-नवेले एंकर और कुछ पुराने पत्रकार सिर्फ 'हेडलाइन' बनाने में जुटे हुए हैं. लोकतंत्र रहे या खत्म हो जाए, इससे उनका कोई मतलब नहीं, बस हेडलाइन चाहिए.

ये युवा पीढ़ी के जो एंकर हैं, और कुछ मीडिया के पुराने लोग हैं, वो तमाम लोग एक तरह की खबर चला रहे हैं, पूरा बहुमत यहां है वो लोग तरह-तरह की खबरें चला रहे हैं. हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, पैसा बांटा जा रहा है, हमारे पास सबूत है. क्या ऐसे में मीडिया की लोकतंत्र जिम्मेदारी नहीं होती है? ?
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

देश को एक रखने की सबकी जिम्मेदारी: गहलोत

न्यूज चैनल्स और मीडिया पर अपनी बात रखते हुए गहलोत ने आरोप लगाया कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके पास पैसे कि कोई कमी नहीं है और केंद्र सरकार उन्हें फाइनेंस भी करती है.

मीडिया आज उलटा काम कर रहे है, उन तत्वों को सपोर्ट कर रहा है जो बीजेपी के बंधक हैं. ऐसे-ऐसे मीडिया के लोग बैठे हैं देश में, उनके पास धनबल की कमी नहीं है, फाइनेंस होते हैं केंद्र सरकार से, मुझे गर्व है कि नई पीढ़ी के लोग मीडिया के अंदर आए हैं, उनको चाहिए कि ईमानदारी का साथ दें, उनकी लंबी जिंदगी पड़ी है. उन्होंने भूलना नहीं चाहिए कि देश को एक रखना है, लोकतंत्र बनाए रखना है. पाकिस्तान की तरह नहीं होना चाहिए. 76 साल से कांग्रेस ने लोकतंत्र को बनाए रखा है.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

बयान लेने आए पत्रकारों के समूह से गहलोत कहते हैं कि केंद्र में जो सरकार है वो नौकरी छीन रही है, सैलरी में कटौती हो रही है, कांग्रेस इसे रोकना चाहती है.

गहलोत ने पायलट पर लगाया साजिश का आरोप

मीडिया से बातचीत में गहलोत ने सचिन पर आरोप लगाते हुए कहा-

होर्स ट्रेडिंग की गई है हमारे पास प्रूफ है. कैसे उनके दलाल लोगों ने काम किया. पैसा ऑफर कर रहे थे पर कई लोगों ने लिया नहीं, वो प्रूफ भी मेरे पास है वो मेरे साथ बैठे लोग हैं.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

गहलोत ने कहा कि हमें अपने विधायकों को 10 दिन तक होटल में रखना पड़ा. अगर उस वक्त हम नहीं रखते तो आज जो मानेसर वाला खेल हुआ है, वो उस समय होने वाला था. रात के दो बजे लोगों को भेजा रहा था. खुद षड्यंत्र में शामिल नेता सफाई दे रहे थे.

गहलोत भले ही सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सचिन ने एएनआई से बातचीत में कहा है कि वो बीजेपी नहीं ज्वाइन करने जा रहे हैं. सचिन पायलट ने फिलहाल सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं. ये बयान आने के बाद कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायक ये कह रहे हैं कि बीजेपी में नहीं जाएंगे. अगर बीजेपी में नहीं जाना चाहते तो उन्हें बीजेपी के किसी भी नेता से बातचीत तुरंत बंद कर देना चाहिए और हरियाणा सरकार का सुरक्षा चक्र तोड़कर जयपुर आना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT