मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा चुनाव: देवगौड़ा, खड़गे समेत निर्विरोध चुने गए 5 उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव: देवगौड़ा, खड़गे समेत निर्विरोध चुने गए 5 उम्मीदवार

19 जून को होगा राज्यसभा चुनाव, कई जगह कांटे की टक्कर

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
19 जून को होगा राज्यसभा चुनाव, कई जगह कांटे की टक्कर
i
19 जून को होगा राज्यसभा चुनाव, कई जगह कांटे की टक्कर
(फाइल फोटो: PTI)  

advertisement

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसका प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. जहां गुजरात के बाद अब राजस्थान में इस चुनाव को लेकर गहमागहमी है, वहीं कुछ नेताओं को निर्विरोध चुन लिया गया है. कर्नाटक से पूर्व पीएम और जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत चार नेताओं को निर्विरोध चुन लिया गया गया है.

हाल ही में चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया था कि राज्यसभा चुनाव अब 19 जून को आयोजित होंगे. जिसके बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हुई. खड़गे और देवगौड़ा के अलावा कर्नाटक से राज्यसभा के लिए बीजेपी नेता अशोक गस्ती और इरना कदादी का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. वहीं अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के उम्मीदवार नबाम रेबिया भी राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं, क्योंकि उनके विपक्ष में कोई और उम्मीदवार नहीं था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इससे पहले राज्यसभा चुनाव की तारीख 26 मार्च को तय की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से ही पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया.

पहले 37 सीटों पर निर्विरोध हुआ था चयन

लॉकडाउन से पहले ही कई राज्यसभा सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ था. नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद सदन के उपसभापति, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. वहीं अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में खाली हो रहीं 7 सीटों, तमिलनाडु में 6, बिहार और पश्चिम बंगाल 5-5 सीटों, ओडिशा में 4, हरियाणा और असम में 3-3, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 2-2 और हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन कर लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT