ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा चुनाव की नई तारीख का ऐलान, 18 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

26 मार्च को होना था राज्यसभा की खाली सीटों के लिए चुनाव, लॉकडाउन के चलते रोका गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते देशभर में होने वाली कई चीजों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर टाल दिया गया. राज्यसभा के चुनाव भी इनमें से ही एक हैं. जिन्हें कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टाला गया था. लेकिन अब इस चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा की खाली सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले राज्यसभा चुनाव की तारीख 26 मार्च को तय की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से ही पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया.

राज्यसभा की कुल 55 सीटों के लिए ये चुनाव होना था, लेकिन इनमें से कई सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवारों को चुन लिया गया. जिसके बाद बची हुई 18 सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा.

कुल 37 सीटों पर निर्विरोध हुआ चयन

नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद सदन के उपसभापति, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. वहीं अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में खाली हो रहीं 7 सीटों, तमिलनाडु में 6, बिहार और पश्चिम बंगाल 5-5 सीटों, ओडिशा में 4, हरियाणा और असम में 3-3, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 2-2 और हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन कर लिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×