मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान राज्यसभा चुनाव का रण: ED के पास पहुंची BJP, कांग्रेस, चंद्रा EC के पास

राजस्थान राज्यसभा चुनाव का रण: ED के पास पहुंची BJP, कांग्रेस, चंद्रा EC के पास

कांग्रेस तीन सीटों पर बाजी मार सकती है. अभी कांग्रेस के खेमे में 125 विधायक साफ तौरे से खड़े दिखाई दे रहे हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan Rajya Sabha Election:&nbsp;ED के पास पहुंची BJP, कांग्रेस, चंद्रा EC के पास</p></div>
i

Rajasthan Rajya Sabha Election: ED के पास पहुंची BJP, कांग्रेस, चंद्रा EC के पास

(फोटो-क्विंट)

advertisement

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी जारी है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस तीन सीटों पर बाजी मार सकती है. अभी कांग्रेस के खेमे में 125 विधायक साफ तौरे से खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने दावा किया है कि कांग्रेस के आठ विधायक उनके साथ हैं. सुभाष चंद्रा के इस दावे से कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया है.

चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का डर

राज्यसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) का भी डर सता रहा है. हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ ACB और चुनाव आयोग में शिकायत की है. इसके जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सीधा विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ED के निदेशक को चिट्ठी भेजी है.

बीजेपी ने ED निदेशक को लिखी चिट्ठी

(फोटो:क्विंट)

हालांकि अभी इसे लेकर ED की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि मामले में आज कुछ हलचल देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने इसी तरह का शिकायती पत्र निर्वाचन आयोग को भी लिखा है.

बीटीपी विधायकों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

मंगलवार को बीटीपी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की. आपको बता दें कि कुछ समय पहले कांकरी डूंगरी में हुए उपद्रव के बाद बीटीपी विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर की सरकार से खटपट हो गई थी. दोनों विधायक उपद्रव के दौरान हुए मुकदमे वापस लेने के मांग पर अड़े हैं. ऐसे में सीएम से मुलाकात के बाद उनकी कई मांगों पर सहमति बनती दिख रही है.

बीटीपी विधायकों से मिले मुख्यमंत्री गहलोत

(फोटो:क्विंट)

हालांकि, बीटीपी विधायकों ने होटल में नहीं रुककर सर्किट हॉउस या अन्य जगह रुकने की बात कही है. प्रतिनिधिमंडल में दोनों विधायकों के अलावा कांतिभाई आदिवासी, प्रोफेसर मणिलाल गरासिया और मोहनलाल रोत उपस्थित थे.

बीजेपी की आज होगी बैठक

वहीं, दूसरी तरफ जयपुर के जामडोली में बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी जारी है. आज पार्टी के केंद्रीय नेता बैठक कर अंतिम रणनीति पर चर्चा करेंगे. केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में ही बीजेपी के अधिकृति प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और समर्थित सुभाष चंद्रा को वोट देने वाले विधायकों के नाम तय होंगे. केंद्रीय नेताओं में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विधायकों के साथ चर्चा करेंगे.

बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी

(फोटो:क्विंट)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अभी बीजेपी की बाड़ेबंदी में 67 विधायक हैं. विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, शोभारानी कुशवाह, सिद्धीकुमारी और रामस्वरूप लांबा अभी यहां नहीं पहुंचे हैं.

सुभाष चंद्रा की चुनाव आयोग से शिकायत

बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के विलय को असंवैधानिक बताते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत की है. चंद्रा ने बताया कि आयोग के जिस नोटिफिकेशन से विधानसभा का गठन हुआ है, उसमें ये छह विधायक बीएसपी के दिखाए गए हैं. वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए जो सूची मुझे प्राप्त हुई है, उसमें ये कांग्रेसी विधायक हैं. इस तरह से इन विधायकों का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना पूर्ण रूप से असंवैधानिक है.

इसके साथ ही सुभाष चंद्रा ने कहा कि सचिन पायलट के पिताजी मेरे बहुत पुराने मित्रों में से थे. सचिन एक जुझारु नेता हैं और राज्यसभा चुनाव उनके लिए कुछ कर दिखाने का एक महत्वपूर्ण मौका है. ये राज्यसभा चुनाव ही आगामी विधानसभा चुनाव का भविष्य तय करेंगे. इस बार सचिन ने मौका गंवाया तो उन्हें 2028 तक मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा.

पायलट का पलटवार

सुभाष चंद्रा के कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के दावे पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है. सचिन पायलट ने ट्विटर के जरिए सुभाष चंद्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "राजस्थान से राज्यसभा के निर्दलीय उम्मीदवार के लिए सलाह है कि वे 10 तारीख को वोटिंग से पहले मुकाबले से बाहर हो जाएं तो बेहतर रहेगा. बेइज्जती झेलने से अच्छा विनम्रता से झुकना होता है."

इनपुट -पंकज सोनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jun 2022,11:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT