मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चारा घोटालाः दुमका केस में लालू यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी

चारा घोटालाः दुमका केस में लालू यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी

लालू की तबीयत बिगड़ने के कारण शनिवार को फैसला टल गया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
चारा घोटाला मामले में जेल में कैद हैं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव
i
चारा घोटाला मामले में जेल में कैद हैं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव
(फोटो: ANI)

advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के चौथे मामले में फैसला आ गया है. लालू यादव को दोषी करार दिया गया है. वहीं सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया है. इस मामले में कुल 31 आरोपी हैं.

पहले इस मामले में फैसला गुरुवार को आने वाला था जिसे टाल कर शनिवार को किया गया था. लेकिन शनिवार को लालू की अचनाक तबीयत बिगड़ने के कारण फैसला सोमवार तक के लिए टाल दिया गया.

19 आरोपी दोषी करार, 12 बरी

रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया. जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया.

आरजेडी का आरोप, जगन्नाथ मिश्रा को बेल, तो लालू को क्यों जेल?

लालू के दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा,

अजब है नरेंद्र मोदी और नीतीश का मेल, अजब है खेल, दुबारा से हो गए जगन्नाथ मिश्रा रिहा, और लालू यादव को जेल. एक आदमी को जेल एक आदमी को बैल, ये है नरेंद्र मोदी का खेल.
रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी नेता

इन लोगों को हुई सजा

जगन्नाथ मिश्र के अलावा एमसी सुवर्णो, ध्रुव भगत और अधीप चंद को भी बरी कर दिया गया है. जबकि अजीत कुमार वर्मा, आनंद कुमार सिंह, नंद किशोर और महेंद्र सिंह वेदी को दोषी पाया गया है.

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया है.(फोटो: PTI)

दुमका कोषागार मामला

यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है. इस मामले में सीबीआई ने 48 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था. जिनमें से बाद में 14 आरोपियों की मौत हो गई. एक ने अपराध स्वीकार कर लिया और दो सरकारी गवाह बन गए.

लालू प्रसाद के अलावा, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य भी आरोपी हैं. इसमें 6 नेता, 4 आईएएस अधिकारी, एक आईआरएस अधिकारी, पशुपालन और ट्रेजरी के 10 अधिकारी और 10 सप्लायर शामिल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन नेताओं के हैं नाम

  • लालू प्रसाद यादव
  • जगन्नाथ मिश्र
  • जगदीश शर्मा
  • ध्रुव भगत
  • आरके राणा
  • विद्यासागर निषाद

तीन मामलों में हो चुका है सजा का ऐलान

लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पहले मामले में 37 करोड़ रुपये के गबन का दोषी पाया गया था. 3 अक्टूबर 2013 को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी. और उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद किया गया था. हालांकि उन्‍हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी. इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

चाईबासा कोषागार मामला

तीसरे मामले में उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के लिए 24 जनवरी को दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा दी गई.

ये भी पढे़ं- चारा घोटाला: हैरान करने वाला स्‍कैम, कई को रुलाने वाला फैसला

जमानत याचिका खारिज

चारा घोटाला केस में झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू यादव को पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. लालू की ओर से देवघर मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई थी. लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.

ये भी पढे़ं-क्या था चारा घोटाला, जिसने बिहार की राजनीति में ला दिया था भूचाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Mar 2018,09:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT