advertisement
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखकर उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राजधर्म निभाने की नसीहत याद दिलाई है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि भागलपुर में दंगे भड़काने में बीजेपी के नेता शामिल हैं और वही पार्टी नीतीश कुमार की सरकार में भी शामिल है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि समाज में आग लगी है ऐसे में विकास कहां मुमकिन है.
तेजस्वी की चिट्ठी में अररिया में देश विरोधी नारों का सच, दरंभगा में बीजेपी नेता के हत्या के पीछे की असली वजह और दूसरे मुद्दों का जिक्र किया गया है.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी फेसबुक और ट्विटर में शेयर की है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार की सरकार में शामिल बीजेपी और उसके संगठन बिहार में हिंसा भड़का रहे हैं.
तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि पहले वो खुद संघमुक्त भारत की बात कहते थे.
यह भी पढ़ें: जब प्रदूषण से जूझ रही थी दिल्ली,तब PMO ने खरीदे 140 एयर प्यूरीफायर
बिहार में अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए हैं.
नीतीश कुमार को लिखी चिट्टी के आखिर में तेजस्वी ने लिखा है कि आप सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन उनसे अपील है कि सबसे पहले बिहार की जनता के हित को देखें और राज्य को बीजेपी से मुक्त कराएं.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव | क्रिकेट के मैदान से राजनीति के अखाड़े तक का सफर
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Mar 2018,02:57 PM IST