advertisement
मंगलवार, 7 दिसंबर की शाम को शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की.
मीटिंग के बाद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष का केवल ही मोर्चा होना चाहिए और बिना कांग्रेस के कोई मोर्चा नहीं हो सकता है. संजय राउत का यह बयान ममता बनर्जी के बीजेपी विरोधी मोर्चा के नेतृत्व की कोशिशों के लिए झटका माना जा रहा है.
संजय राउत ने आगे बताया कि राहुल गांधी से विपक्ष के एकजुट होने को लेकर बातें हुई हैं, वो जल्द ही मुंबई आने वाले हैं और इस दौरान उद्धव ठाकरे जी से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.
उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी से एक लंबी राजनीतिक बातचीत हुई है, हम दोनों के बीच जो भी चर्चा हुई है उसे पहले उद्धव ठाकरे जी को जाकर बताऊंगा.
बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना के द्वारा कहा जा चुका है कि बिना कांग्रेस को साथ लिए विपक्ष का कोई गठबंधन नहीं हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की एक बैठक बुलाए जाने की कोशिश की जा रही है, मैंने राहुल गांधी से इस मामले में पहल करने का अनुरोध किया हैं.
बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई दौरे पर थी और उन्होंने इस दौरान संजय राउत, आदित्य ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि फासीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक मजबूद विकल्प बनाया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined