advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी पूरी जोर आजमाइश में लगी है. 30 अगस्त को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने उत्तराखंड में प्रेस कॉफ्रेंस कर CAG की रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं पर गंभीर प्रश्न खड़े किए.
उन्होंने बताया कि, उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर मात्र सवा 5 पैसे खर्च किए जाते हैं. लगे हाथ उन्होंने दावा भी कर डाला कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली जैसी ही मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सबको मुहैया कराई जाएंगी.
सौरभ भारद्वाज ने सीएजी (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि,
सौरभ भारद्वाज ने उत्तराखंड की सरकार पर स्वास्थ्य की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा,
सौरभ भारद्वाज मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल भी मात्र बड़े-बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के लिए किया जाता है बाकी उत्तराखंड की आम जनता को मरने के लिए छोड़ दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined