उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने अब अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी देहरादून में ऐलान किया कि कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ही पार्टी के सीएम फेस होंगे. हालांकि जिस जोर शोर और सस्पेंस के साथ पार्टी ने कोठियाल को पार्टी में शामिल किया था, उससे ये लगभग तय माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी कोठियाल के नाम पर ही चुनाव में उतरने वाली है.
अरविंद केजरीवाल ने 16 अगस्त को एक ट्वीट कर बताया कि वो उत्तराखंड जा रहे हैं, जहां वो कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं. जिसके बाद अब 17 अगस्त को केजरीवाल ने देहरादून से अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल और पार्टी के तमाम नेता शामिल थे. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में रोड मार्च भी निकाला.
कर्नल अजय कोठियाल पर क्यों लगाया दाव?
अब उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद ये माना जा रहा था कि, बीजेपी या फिर कांग्रेस के कोई बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं और आम आदमी पार्टी उन्हें आगे लाकर चुनाव में उतरेगी. लेकिन केजरीवाल को अच्छी तरह पता था कि ऐसा करने से उनका नुकसान होगा. इसीलिए वो एक ऐसा चेहरा लाए, जो किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं था और जिसे उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके में हर परिवार अच्छे से जानता है.
कर्नल अजय कोठियाल की पहचान केदरानाथ आपदा के राहत कार्यों के अलावा उनके यूथ फाउंडेशन के चलते है. यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के उन बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने की ट्रेनिंग देता है, जो रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. कोठियाल दावा करते हैं कि अब तक उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं के 10 हजार से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती कराया है.
अब एक और बात जो कोठियाल को सीएम फेस का परफेक्ट उम्मीदवार बनाती है वो है उनका सेना का बैकग्राउंड... उत्तराखंड में लगभग हर परिवार से कोई न कोई सेना में होता है, इसीलिए यहां सेना के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इसीलिए एक पूर्व सैनिक और युवाओं को रोजगार दिलाने वाले शख्स को आम आदमी पार्टी ने सीएम उम्मीदवारी के लिए चुन लिया.
केजरीवाल का दूसरा ऐलान- आध्यात्मिक राजधानी बनेगा उत्तराखंड
अब केजरीवाल ने उत्तराखंड पहुंचकर एक और ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था को ठीक किया जाए तो जितने लोग अभी आते हैं, उससे 10 गुना लोग यहां दर्शन करने आएंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर उत्तराखंड को सालों से लूटने का आरोप लगाया.
अजय कोठियाल के नाम की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी के समर्थक ट्विटर पर टूट पड़े. कई घंटों तक उत्तराखंड मांगे कोठियाल का हैशटैग टॉप ट्रेंड में रहा.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड चुनावों से पहले काफी सक्रिय हो चुके हैं. पार्टी के नेता लगातार गांवों और कस्बों में जाकर पार्टी के प्रचार में जुटे हैं. केजरीवाल ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है, जिससे पूरे राज्य में हलचल मच गई और मौजूदा बीजेपी सरकार को भी बिजली के दाम कम करने को लेकर बयान देना पड़ा. अब आम आदमी पार्टी के नेता इसके लिए लोगों के समर्थन का अभियान चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)