advertisement
बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का बुधवार की सुबह निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे और पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में ही उनका निधन हुआ. सदानंद सिंह बिहार कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेता माने जाते थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक पोस्ट करते हुए सदानंद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया.
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा और मेरे पितातुल्य सदानंद सिंह जी का आज निधन हो गया. एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद रहेगा.
बिहार महिला कांग्रेस की प्रेसीडेंट अमिता भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज अभिभावक और जनसरोकार की राजनीति के सर्वमान्य नेता सदानंद बाबू के निधन के साथ कांग्रेसी परंपरा के एक संपूर्ण युग का अवसान हो गया.
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस नेता की मौत पर शोक व्यक्त किया
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह पिछले दो महीने से काफी बीमार थे. उन्होंने बुधवार को पटना के निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली.
उनके पुत्र शुभानंद मुकेश ने बताया कि उनके पिता की तबीयत जुलाई से खराब थी. अगस्त में एकबार फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना में दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Sep 2021,02:30 PM IST