ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में तमाम बड़े दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम करने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. शरद पवार और ममता बनर्जी के बाद अब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. पीके ने दिल्ली में राहुल गांधी से उनके आवास पर कुछ देर तक बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी

हालांकि अब तक दोनों नेताओं की तरफ से इस बाचतीत को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर आने वाले चुनावों की तैयारी में जुटे हैं. वो बीजेपी के खिलाफ 2024 तक एक मजबूत विपक्ष खड़ा करने की कोशिश में हैं.

प्रशांत किशोर ने इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार से तीन बार मुलाकात की है. लगातार हो रही इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पहले कहा गया कि एनसीपी पीके को अपना चुनावी रणनीतिकार बनाना चाहती है, लेकिन एनसीपी ने इस दावे को खारिज कर दिया. जिसके बाद अब यही माना जा रहा है कि शरद पवार और प्रशांत किशोर मिलकर 2024 की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
0

अब राहुल गांधी और प्रियंका से होने वाली इस मुलाकात को लेकर भी कुछ इसी तरह की अटकलें हैं. प्रशांत किशोर की राहुल से होने वाली मुलाकात का कारण भी आने वाले अहम चुनाव हो सकते हैं. जिनमें भले ही प्रशांत किशोर मैदान में नजर ना आएं, लेकिन पर्दे के पीछे से वो काफी अहम रोल अदा कर सकते हैं.

पंजाब कांग्रेस में हलचल के बीच मुलाकात

प्रशांत किशोर की कांग्रेस टॉप लीडरशिप से इस मुलाकात को पंजाब में चल रहे घमासान से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू गुट में पिछले काफी दिनों से विवाद जारी है. कांग्रेस इसे सुलझाने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के बीच पीके प्रियंका और राहुल से मिलने पहुंचे तो इस मुलाकात का कनेक्शन पंजाब से भी जुड़ गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×