advertisement
2024 के आम चुनाव से पहले बंटे हुए विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. महाराष्ट्र के कद्दावर नेता पवार ने दिल्ली में खड़गे के घर पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात से ठीक एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी खड़गे के घर ही राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
शरद पवार के साथ बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट किया कि
NCP के प्रमुख शरद पवार ने दो प्रमुख मुद्दों पर अन्य विपक्षी दलों से दूर नजर आये हैं. उन्होंने अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच की मांग से असहमति जताई है और कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रेरित हो सकती है. जबकि कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार पर आक्रामक रूप से निशाना साध रही है. फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की इस मांग पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शैक्षणिक डिग्री दिखाएं, पवार ने पूछा कि क्या यह भी कोई मुद्दा है?
विपक्षी नेताओं ने कहा है कि आने वाले दिनों में नेताओं के एकता वार्ता को आगे बढ़ाने की संभावना है. आने वाले दिनों में और विचार-विमर्श की उम्मीद है. कांग्रेस बहुत जल्द शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने की योजना बना रही है.
विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास इस सप्ताह गति पकड़ते दिखाई दिए. दिल्ली दौर पर आये नीतीश कुमार ने गुरुवार को वामपंथी दिग्गजों सीताराम येचुरी और डी राजा के साथ-साथ अरविन्द केजरीवाल से मिलते भी देखा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined