मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शशि थरूर की महिला सांसदों के साथ सेल्फी पर विवाद, ट्रोलिंग के बाद दी सफाई

शशि थरूर की महिला सांसदों के साथ सेल्फी पर विवाद, ट्रोलिंग के बाद दी सफाई

शशि थरूर ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी और लिखा कि "अगर इससे किसी की भावना आहत हुई हो तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं."

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>संसद में 6 महिला सांसदों के साथ शशि थरूर की सेल्फी</p></div>
i

संसद में 6 महिला सांसदों के साथ शशि थरूर की सेल्फी

फोटो-ट्विटर 

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor Selfie) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. 29 नवंबर की इस तस्वीर में थरूर संसद में 6 महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर को लेकर जमकर शशि थरूर को ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर कई तरह की टिप्पणियां करते हुए 'सेक्सिस्ट' और 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' का आरोप लगाया.

इस पर विवाद बढ़ता देख शशि थरूर ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी और लिखा कि "अगर इससे किसी की भावना आहत हुई हो तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं."

शशि थरूर का ट्वीट 

दरअसल कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 6 महिला सांसदों के साथ सेल्फी ली और उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,

कौन कहता है लोकसभा काम करने के लिए एक आकर्षक जगह नहीं है. 6 साथी महिला सांसदों के साथ.
शशि थरूर

इस फोटो में उनके साथ जो 6 महिला सांसद दिख रही हैं उनमें बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, पटियाला की सांसद परनीत कौर, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिजाची थंगापांडियन, जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां और करूर की सांसद एस जोथिमनी हैं.

सोशल मीडिया पर बवाल 

सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स ने शशि थरूर को ट्वीट के लिए लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की. किसी ने कहा कि "लोकसभा में महिलाएं कोई सजावट का सामान नहीं है जो आपके काम को आकर्षक बनाती हैं" तो किसी ने इसे ही शशि थरूर के राजनीति में होने का कारण बता दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं'- थरूर

'इस पर विवाद बढ़ने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर अपनी सफाई दी और कहा कि,

पूरी सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर) बड़े अच्छे हास्य में ली गई थी और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था. किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं', लेकिन मुझे कार्यस्थल के इस शो में काम करने की खुशी है. यही सब है.

महुआ मोइत्रा का समर्थन में ट्वीट 

टीएमसी की सांसद महुआ मोईत्रा ने ट्विटर पर शशि थरूर को निशाना बनाए जाने के बाद उनके समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि,

"आश्चर्य नहीं कि ट्रोलर्स का एक झुंड गैर-आकर्षक सरकार के कृषि कानूनों की वापसी पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के फैसले से ध्यान हटाने के लिए एक गैर जरूरी मुद्दे पर शशि थरूर पर हमला कर रहा है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT